ETV Bharat / state

दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना, जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम - weather in delhi - WEATHER IN DELHI

Weather in Delhi Today: दिल्ली में सोमवार सुबह तापमान सामान्य रहा. मौसम विभाग की तरफ से आशंका जताई गई है कि बूंदाबांदी हो सकती है. आइए जानते हैं आज दिल्ली के मौसम व एक्यूआई कैसा रहेगा.

दिल्ली में आज का मौसम
दिल्ली में आज का मौसम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2024, 8:12 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. सितंबर महीने की शुरुआत से ही रिमझिम बारिश हो रही है. सोमवार सुबह दिल्ली का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. आज आसमान काले बादल छाए रह सकते हैं, जिसके साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है.

इससे पहले रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिससे अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से चार डिग्री कम) और न्यूनतम सामान्य स्तर पर 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हवा में नमी का स्तर 97 से 87 प्रतिशत रहा. हालांकि भारत मौसम विभाग के अनुसार, 12 सितंबर तक भारी बारिश न होने के आसार हैं.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 119 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 83, गुरुग्राम में 114, गाजियाबाद में 133, ग्रेटर नोएडा में 153 और नोएडा में एक्यूआई 132 दर्ज किया गया. दिल्ली की बात करें तो मुंडका में 281, आनंद विहार में 222, शादीपुर में 108, पंजाबी बाग में 141, आया नगर में 144, नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन में 127, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज 140, अशोक विहार में 144, जहांगीरपुरी में 148 और रोहिणी में एक्यूआई 148 दर्ज किया गया.

इसके अलावा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 141, वजीरपुर में 148, बवाना में 120, पूसा में 137, चांदनी चौक में 134, न्यू मोती बाग में 195, अलीपुर में 88, एनएसआईटी द्वारका में 72, सिरी फोर्ट मे 98, मंदिर मार्ग मे 94, नॉर्थ कैंपस डीयू में 99, आईजीआई एयरपोर्ट में 80, जेएलएन स्टेडियम मे 80, द्वारका सेक्टर 8 में 92, नजफगढ़ में 54, नरेला में 92, श्री अरविंदो मार्ग में 87, दिलशाद गार्डन में 100, बुराड़ी क्रॉसिंग में 94 और डीटीयू में एक्यूआई 89 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के चाणक्यपुरी में बारिश के पानी में बच्चे की डूबकर मौत मामले में एनडीएमसी को नोटिस जारी

नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. सितंबर महीने की शुरुआत से ही रिमझिम बारिश हो रही है. सोमवार सुबह दिल्ली का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. आज आसमान काले बादल छाए रह सकते हैं, जिसके साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है.

इससे पहले रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिससे अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से चार डिग्री कम) और न्यूनतम सामान्य स्तर पर 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हवा में नमी का स्तर 97 से 87 प्रतिशत रहा. हालांकि भारत मौसम विभाग के अनुसार, 12 सितंबर तक भारी बारिश न होने के आसार हैं.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 119 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 83, गुरुग्राम में 114, गाजियाबाद में 133, ग्रेटर नोएडा में 153 और नोएडा में एक्यूआई 132 दर्ज किया गया. दिल्ली की बात करें तो मुंडका में 281, आनंद विहार में 222, शादीपुर में 108, पंजाबी बाग में 141, आया नगर में 144, नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन में 127, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज 140, अशोक विहार में 144, जहांगीरपुरी में 148 और रोहिणी में एक्यूआई 148 दर्ज किया गया.

इसके अलावा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 141, वजीरपुर में 148, बवाना में 120, पूसा में 137, चांदनी चौक में 134, न्यू मोती बाग में 195, अलीपुर में 88, एनएसआईटी द्वारका में 72, सिरी फोर्ट मे 98, मंदिर मार्ग मे 94, नॉर्थ कैंपस डीयू में 99, आईजीआई एयरपोर्ट में 80, जेएलएन स्टेडियम मे 80, द्वारका सेक्टर 8 में 92, नजफगढ़ में 54, नरेला में 92, श्री अरविंदो मार्ग में 87, दिलशाद गार्डन में 100, बुराड़ी क्रॉसिंग में 94 और डीटीयू में एक्यूआई 89 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के चाणक्यपुरी में बारिश के पानी में बच्चे की डूबकर मौत मामले में एनडीएमसी को नोटिस जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.