ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली-NCR में होने लगा गुलाबी ठंड का अहसास, पर प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, जानिए मौसम का हाल - DELHI WAEATHER UPDATE

दिल्ली में मौसम ने ली करवट. सुबह गुलाबी ठंड तो दिन में गर्मी का अहसास. प्रदूषण के चलते एक्यूआई बढ़ा.

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, मौसम में घुली ठंडक
दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, मौसम में घुली ठंडक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2024, 2:04 PM IST

नई दिल्ली: नवंबर शुरू हो चुका है, लेकिन अब भी सर्दी गायब है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों बढ़े हुए हैं. हालांकि राजधानी दिल्ली में शनिवार को पिछले दिनों के मुकाबले न्यूनतम तापमान करीब 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा. शनिवार सुबह स्टेशन में न्यूनतम तापमान अब तक का सबसे कम रहा है. इस वजह से शनिवार की सुबह हल्की गुलाबी ठंड महसूस की गई. दिल्ली में कल न्यूनतम तापमान 25.89 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. जब अधिकतम तापमान 33.52 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को तापमान में किसी प्रकार से विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 8 नवंबर तक अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट आनी शुरू हो सकती है.

रविवार को औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 : केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 अंक बना हुआ है.जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 193, गुरुग्राम में 255, गाजियाबाद में 310, ग्रेटर नोएडा में 249 और नोएडा में 300 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के तीन इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर बना हुआ है. नेहरू नगर में सबसे अधिक 431 आनंद विहार में 424 और रोहिणी में 402 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 30 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है.

दिल्ली में प्रदूषण के चलते  वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति चिंताजनक
दिल्ली में प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति चिंताजनक (ETV BHARAT)
दिल्ली में प्रदूषण के चलते  वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति चिंताजनक
दिल्ली में प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति चिंताजनक (ETV BHARAT)

दिल्ली के अलग -अलग इलाकों में AQI लेवल

अलीपुर में 369

नॉर्थ कैंपस डीयू में 377

एनएसआईटी द्वारका में 363

ओखला फेस 2 में 362

पटपड़गंज में 382

पंजाबी बाग में 394

पूसा में 353

आरके पुरम में 381

शादीपुर में 364

सिरी फोर्ट में 358

विवेक विहार में 392

वजीरपुर में 393

चांदनी चौक में 283

डीटीयू में 232

दिलशाद गार्डन में 391

श्री अरविंदो मार्ग में 266 अंक

नॉर्थ कैंपस डीयू में 377

एनएसआईटी द्वारका में 363

ओखला फेस 2 में 362

पटपड़गंज में 382

पंजाबी बाग में 394

पूसा में 353

आरके पुरम में 381

शादीपुर में 364

सिरी फोर्ट में 358

विवेक विहार में 392

वजीरपुर में 393

चांदनी चौक में 283

डीटीयू में 232

दिलशाद गार्डन में 391

श्री अरविंदो मार्ग में 266 अंक

अशोक विहार में 399

आया नगर में 369

बवाना में 382

बुराड़ी क्रॉसिंग में 384

मथुरा रोड में 354

डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 368

द्वारका सेक्टर 8 में 381

IGI एयरपोर्ट में 346

आईटीओ में 354,

जहांगीरपुरी में 390

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 318

लोधी रोड में 328

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 363

मंदिर मार्ग में 372

मुंडका में 387

नजफगढ़ में 369

नरेला में 356

न्यू मोती बाग में 346

नॉर्थ कैंपस डीयू में 377

एनएसआईटी द्वारका में 363

ओखला फेस 2 में 362

पटपड़गंज में 382

पंजाबी बाग में 394

पूसा में 353

आरके पुरम में 381

शादीपुर में 364

सिरी फोर्ट में 358

विवेक विहार में 392

वजीरपुर में 393

जबकि दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें : अक्टूबर जैसा ही गर्म रहेगा नवंबर का महीना! मौसम विभाग की तरफ से आया बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें : दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोका जा सकता है, बस कुछ योजनाओं पर गंभीरता से करना है काम: पर्यावरणविद्

नई दिल्ली: नवंबर शुरू हो चुका है, लेकिन अब भी सर्दी गायब है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों बढ़े हुए हैं. हालांकि राजधानी दिल्ली में शनिवार को पिछले दिनों के मुकाबले न्यूनतम तापमान करीब 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा. शनिवार सुबह स्टेशन में न्यूनतम तापमान अब तक का सबसे कम रहा है. इस वजह से शनिवार की सुबह हल्की गुलाबी ठंड महसूस की गई. दिल्ली में कल न्यूनतम तापमान 25.89 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. जब अधिकतम तापमान 33.52 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को तापमान में किसी प्रकार से विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 8 नवंबर तक अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट आनी शुरू हो सकती है.

रविवार को औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 : केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 अंक बना हुआ है.जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 193, गुरुग्राम में 255, गाजियाबाद में 310, ग्रेटर नोएडा में 249 और नोएडा में 300 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के तीन इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर बना हुआ है. नेहरू नगर में सबसे अधिक 431 आनंद विहार में 424 और रोहिणी में 402 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 30 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है.

दिल्ली में प्रदूषण के चलते  वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति चिंताजनक
दिल्ली में प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति चिंताजनक (ETV BHARAT)
दिल्ली में प्रदूषण के चलते  वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति चिंताजनक
दिल्ली में प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति चिंताजनक (ETV BHARAT)

दिल्ली के अलग -अलग इलाकों में AQI लेवल

अलीपुर में 369

नॉर्थ कैंपस डीयू में 377

एनएसआईटी द्वारका में 363

ओखला फेस 2 में 362

पटपड़गंज में 382

पंजाबी बाग में 394

पूसा में 353

आरके पुरम में 381

शादीपुर में 364

सिरी फोर्ट में 358

विवेक विहार में 392

वजीरपुर में 393

चांदनी चौक में 283

डीटीयू में 232

दिलशाद गार्डन में 391

श्री अरविंदो मार्ग में 266 अंक

नॉर्थ कैंपस डीयू में 377

एनएसआईटी द्वारका में 363

ओखला फेस 2 में 362

पटपड़गंज में 382

पंजाबी बाग में 394

पूसा में 353

आरके पुरम में 381

शादीपुर में 364

सिरी फोर्ट में 358

विवेक विहार में 392

वजीरपुर में 393

चांदनी चौक में 283

डीटीयू में 232

दिलशाद गार्डन में 391

श्री अरविंदो मार्ग में 266 अंक

अशोक विहार में 399

आया नगर में 369

बवाना में 382

बुराड़ी क्रॉसिंग में 384

मथुरा रोड में 354

डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 368

द्वारका सेक्टर 8 में 381

IGI एयरपोर्ट में 346

आईटीओ में 354,

जहांगीरपुरी में 390

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 318

लोधी रोड में 328

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 363

मंदिर मार्ग में 372

मुंडका में 387

नजफगढ़ में 369

नरेला में 356

न्यू मोती बाग में 346

नॉर्थ कैंपस डीयू में 377

एनएसआईटी द्वारका में 363

ओखला फेस 2 में 362

पटपड़गंज में 382

पंजाबी बाग में 394

पूसा में 353

आरके पुरम में 381

शादीपुर में 364

सिरी फोर्ट में 358

विवेक विहार में 392

वजीरपुर में 393

जबकि दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें : अक्टूबर जैसा ही गर्म रहेगा नवंबर का महीना! मौसम विभाग की तरफ से आया बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें : दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोका जा सकता है, बस कुछ योजनाओं पर गंभीरता से करना है काम: पर्यावरणविद्

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.