नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सुबह हल्की ठंड का एहसास किया जा रहा है, जबकि दिन में तापमान गर्मी के दिनों जैसा लग रहा है. धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिनों तक राजधानी में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. शनिवार को आंशिक तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 25 किलामीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. आज सुबह तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. साथ ही हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक रह सकता है.
वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सुबह तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 12 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 13 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा 12 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 से 12 मार्च के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री तक रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 13 मार्च को एक बार फिर बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई की स्थिति: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह 7:00 बजे औसत एक्यूआई (एयर क्लालिटी इंडेक्स) 146 अंक दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में एक्यूआई 164, गुरुग्राम में 180, गाजियाबाद में 106, ग्रेटर नोएडा में 125 और नोएडा में 106 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो एनएसआईटी द्वारका में 249, द्वारका सेक्टर 8 में 164, बवाना में 187, मुंडका में 184, चांदनी चौक में 169, अलीपुर में एक्यूआई 111 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली की सात जिला अदालतों में आज होगा लोक अदालत का आयोजन, इन मामलों पर होगी सुनवाई
वहीं शादीपुर में 176, डीटीयू में 147, आईटीओ में 121, सिरी फोर्ट में 181, मंदिर मार्ग में 140, आरके पुरम में 147, पंजाबी बाग में 148, आया नगर में 161, लोधी रोड में 114, नॉर्थ कैंपस में 151, मथुरा मार्केट में 121, आईजीआई एयरपोर्ट में 126, जेएलएन स्टेडियम में 108, नेहरू नगर में 128, नरेला में 193, नजफगढ़ में 161, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 107, वजीरपुर में 183, श्री अरविंदो रोड में 117, आनंद विहार में 139, दिलशाद गार्डन में 106, बुराड़ी क्रॉसिंग में 168 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 151 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली विश्वविद्यालय ईसी मीटिंग: एक विषय में 10 अंकों के विशेष मॉडरेशन का प्रावधान, जानें और क्या हुए निर्णय