ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली मेट्रो की बड़ी उपलब्धि, एक माह के भीतर टूटा कई सर्वाध‍िक 'पैसेंजर जर्नी' का र‍िकॉर्ड - DELHI METRO RIDERSHIP RECORD - DELHI METRO RIDERSHIP RECORD

DELHI METRO RIDERSHIP RECORD: दिल्ली मेट्रो ने 12 अगस्त 2024 से पहले एक दिन में सबसे ज्यादा यात्रा का रिकॉर्ड (13 फरवरी 2024 को 71 लाख 9,938 यात्री) दर्ज किया था, लेकिन अब उसने एक महीने में अपने ही कई र‍िकॉर्ड को तोड़कर सर्वाध‍िक पैसेंजर ट्रेवल‍िंग की उपलब्धि दर्ज की है. जानिए कैसे...

द‍िल्‍ली मेट्रो की बड़ी उपलब्धि
द‍िल्‍ली मेट्रो की बड़ी उपलब्धि (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2024, 7:12 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली मेट्रो ने पैसेंजर ट्रेवल‍िंग के मामले में एक बार फ‍िर से नया र‍िकॉर्ड कायम क‍िया है. इस बार मेट्रो ने प‍िछले एक महीने में 17 बार अपनी यात्री यात्राओं के र‍िकॉर्ड को तोड़ने का र‍िकॉर्ड बनाया है. यह खास उपलब्‍ध‍ि 12 अगस्‍त से 12 स‍ितंबर 2024 के बीच में हास‍िल की गई हैं. इससे पहले एक द‍िन में सर्वाध‍िक यात्री संख्‍या को 71,09,938 र‍िकॉर्ड क‍िया गया था, लेक‍िन 12 अगस्‍त के बाद इस मामले सर्वाध‍िक पैसेंजर यात्रा के र‍िकॉर्ड पर र‍िकॉर्ड बने हैं.

दिल्ली मेट्रो के प्रधान कार्यकारी न‍िदेशक (कॉर्पोरेट कम्‍युन‍िकेशन) अनुज दयाल के मुताब‍िक, 12 अगस्त 2024 से पहले एक ही दिन में अपना पिछला सर्वाध‍िक यात्रा रिकॉर्ड 13 फरवरी को 71,09,938 यात्रियों के साथ दर्ज किया था. मेट्रो ने अपनी राइडरश‍िप के ल‍िए शीर्ष 20 यात्री यात्रि‍यों के आंकड़ों का व‍िश्‍लेषण क‍िया है, ज‍िसमें 19 शीर्ष यात्री यात्राएं इस साल 2024 की हैं. जबक‍ि, एक यात्रा 4 स‍ितंबर 2023 की शाम‍िल है. इस साल सबसे ज्‍यादा यात्र‍ियों की संख्‍या फरवरी 2024 के महीने में दो बार र‍िकॉर्ड की गई है.

टॉप 5 में चार सर्वाध‍िक राइडरश‍िप स‍ितंबर की शाम‍िलः मेट्रो अध‍िकारी के मुताब‍िक, पिछले चार दिनों के पैसेंजर ट्रेवल‍िंग के आंकड़ों की बात करें तो 9, 10, 11 और 12 सितंबर 2024 की यात्राएं दिल्ली मेट्रो की ओर से पंजीकृत यात्री यात्राएं मेट्रो नेटवर्क में की गई टॉप 5 यात्री यात्राओं में से एक बन गई हैं, जिसमें 20 अगस्‍त को भी अब तक की सबसे सर्वाध‍िक यात्री 77,49,682 की यात्रा का रिकॉर्ड बनाया गया है. जो अब तक टॉप पर है. दूसरे नंबर पर 9 सितंबर को 77,16,910 यात्री, तीसरे नंबर पर 10 सितंबर को 75,71,124 यात्री, चौथे नंबर पर 11 सितंबर को 75,50,620 यात्री और पांचवें नंबर पर 12 सितंबर को 73,25,403 यात्रि‍यों के सफर को र‍िकॉर्ड क‍िया गया. स‍ितंबर माह के लगातार 4 द‍िनों में सर्वाध‍िक पैसेंजर ट्रेवल‍िंग का र‍िकॉर्ड बना है जोकि अब तक की टॉप-20 पैसेंजर जर्नी की टॉप-5 लेवल में शाम‍िल हैं.

द‍िल्‍ली मेट्रो की बड़ी उपलब्धि
द‍िल्‍ली मेट्रो की बड़ी उपलब्धि (ETV BHARAT)

पैसेंजर संख्‍या बढ़ने की वजह से अत‍िर‍िक्‍त ट्रेन चलाने का न‍िर्णय: यात्रियों की बढ़ती संख्‍या के मद्देनजर डीएमआरसी ने अपनी सभी लाइनों पर आज और कल एक एड‍िशनल ट्रेन चलाने का फैसला किया जो 84 अतिरिक्त ट्र‍िप लगाएगी. जरूरत पड़ने पर इस तरह की एड‍िशनल ट्रेन/ट्र‍िप की सुव‍िधा आने वाले सप्ताह के दिनों में भी जारी रखी जाएगी. द‍िल्‍ली मेट्रो ने द‍िल्‍ली एनसीआर के क‍िसी भी कोने से पहुंच बनाने के ल‍िहाज से 29 इंटरचेंज स्टेशनों के जर‍िये मेट्रो नेटवर्क की इंटरकनेक्टिविटी ने निर्बाध कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में एक QR कोड पर करिए बार-बार यात्रा, 20% तक मिल सकती है छूट

इन माध्‍यमों से बुक कर सकते हैं ट‍िकट: इसके अलावा डीएमआरसी ने टिकटों की बुकिंग को ज्‍यादा सरल और आसान बनाने की द‍िशा में सारथी ऐप, वन दिल्ली ऐप समेत कई चैनल पेश किए हैं. ग्राहकों को टिकट काउंटरों पर कतार में लगने से बचने के लिए स्टेशन पहुंचने से पहले ही टिकट खरीदने के लिए इन चैनलों का इस्‍तेमाल करने को लगातार प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 72.38 लाख यात्रियों ने किया सफर

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली मेट्रो ने पैसेंजर ट्रेवल‍िंग के मामले में एक बार फ‍िर से नया र‍िकॉर्ड कायम क‍िया है. इस बार मेट्रो ने प‍िछले एक महीने में 17 बार अपनी यात्री यात्राओं के र‍िकॉर्ड को तोड़ने का र‍िकॉर्ड बनाया है. यह खास उपलब्‍ध‍ि 12 अगस्‍त से 12 स‍ितंबर 2024 के बीच में हास‍िल की गई हैं. इससे पहले एक द‍िन में सर्वाध‍िक यात्री संख्‍या को 71,09,938 र‍िकॉर्ड क‍िया गया था, लेक‍िन 12 अगस्‍त के बाद इस मामले सर्वाध‍िक पैसेंजर यात्रा के र‍िकॉर्ड पर र‍िकॉर्ड बने हैं.

दिल्ली मेट्रो के प्रधान कार्यकारी न‍िदेशक (कॉर्पोरेट कम्‍युन‍िकेशन) अनुज दयाल के मुताब‍िक, 12 अगस्त 2024 से पहले एक ही दिन में अपना पिछला सर्वाध‍िक यात्रा रिकॉर्ड 13 फरवरी को 71,09,938 यात्रियों के साथ दर्ज किया था. मेट्रो ने अपनी राइडरश‍िप के ल‍िए शीर्ष 20 यात्री यात्रि‍यों के आंकड़ों का व‍िश्‍लेषण क‍िया है, ज‍िसमें 19 शीर्ष यात्री यात्राएं इस साल 2024 की हैं. जबक‍ि, एक यात्रा 4 स‍ितंबर 2023 की शाम‍िल है. इस साल सबसे ज्‍यादा यात्र‍ियों की संख्‍या फरवरी 2024 के महीने में दो बार र‍िकॉर्ड की गई है.

टॉप 5 में चार सर्वाध‍िक राइडरश‍िप स‍ितंबर की शाम‍िलः मेट्रो अध‍िकारी के मुताब‍िक, पिछले चार दिनों के पैसेंजर ट्रेवल‍िंग के आंकड़ों की बात करें तो 9, 10, 11 और 12 सितंबर 2024 की यात्राएं दिल्ली मेट्रो की ओर से पंजीकृत यात्री यात्राएं मेट्रो नेटवर्क में की गई टॉप 5 यात्री यात्राओं में से एक बन गई हैं, जिसमें 20 अगस्‍त को भी अब तक की सबसे सर्वाध‍िक यात्री 77,49,682 की यात्रा का रिकॉर्ड बनाया गया है. जो अब तक टॉप पर है. दूसरे नंबर पर 9 सितंबर को 77,16,910 यात्री, तीसरे नंबर पर 10 सितंबर को 75,71,124 यात्री, चौथे नंबर पर 11 सितंबर को 75,50,620 यात्री और पांचवें नंबर पर 12 सितंबर को 73,25,403 यात्रि‍यों के सफर को र‍िकॉर्ड क‍िया गया. स‍ितंबर माह के लगातार 4 द‍िनों में सर्वाध‍िक पैसेंजर ट्रेवल‍िंग का र‍िकॉर्ड बना है जोकि अब तक की टॉप-20 पैसेंजर जर्नी की टॉप-5 लेवल में शाम‍िल हैं.

द‍िल्‍ली मेट्रो की बड़ी उपलब्धि
द‍िल्‍ली मेट्रो की बड़ी उपलब्धि (ETV BHARAT)

पैसेंजर संख्‍या बढ़ने की वजह से अत‍िर‍िक्‍त ट्रेन चलाने का न‍िर्णय: यात्रियों की बढ़ती संख्‍या के मद्देनजर डीएमआरसी ने अपनी सभी लाइनों पर आज और कल एक एड‍िशनल ट्रेन चलाने का फैसला किया जो 84 अतिरिक्त ट्र‍िप लगाएगी. जरूरत पड़ने पर इस तरह की एड‍िशनल ट्रेन/ट्र‍िप की सुव‍िधा आने वाले सप्ताह के दिनों में भी जारी रखी जाएगी. द‍िल्‍ली मेट्रो ने द‍िल्‍ली एनसीआर के क‍िसी भी कोने से पहुंच बनाने के ल‍िहाज से 29 इंटरचेंज स्टेशनों के जर‍िये मेट्रो नेटवर्क की इंटरकनेक्टिविटी ने निर्बाध कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में एक QR कोड पर करिए बार-बार यात्रा, 20% तक मिल सकती है छूट

इन माध्‍यमों से बुक कर सकते हैं ट‍िकट: इसके अलावा डीएमआरसी ने टिकटों की बुकिंग को ज्‍यादा सरल और आसान बनाने की द‍िशा में सारथी ऐप, वन दिल्ली ऐप समेत कई चैनल पेश किए हैं. ग्राहकों को टिकट काउंटरों पर कतार में लगने से बचने के लिए स्टेशन पहुंचने से पहले ही टिकट खरीदने के लिए इन चैनलों का इस्‍तेमाल करने को लगातार प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 72.38 लाख यात्रियों ने किया सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.