नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मेट्रो से सफर सबसे सुगम माध्यम बनता जा रहा है. मंगलवार यानी 20 अगस्त को दिल्ली मेट्रो में 77 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की. रक्षाबंधन त्योहार के बाद 20 अगस्त को मेट्रो में काफी भीड़ देखने को मिली. इसको देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अतिरिक्त सेवाओं को चलाने का निर्णय लिया.
दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने X पर लिखा कि मंगलवार को मेट्रो में कुल 77 लाख 48 हजार 838 यात्रियों ने सफर किया. यह एक नया रिकॉर्ड है. भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी को अतिरिक्त मेट्रो सेवाएं चालू करनी पड़ी. इससे लोगों को यात्रा करने में आसानी हुई. इससे पहले 13 अगस्त को 72 लाख से ज्यादा लोगों ने दिल्ली मेट्रो की यात्रा की थी.
Record-Breaking Day for Delhi Metro!
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 21, 2024
On 20th August, 2024 (Tuesday) Delhi Metro achieved yet another milestone of highest ever Passenger Journeys with 77,48,838 journeys being performed during the day.
Based on the feedback received, additional trains were also pressed into…
चौथे फेज का निर्माण कार्य पूरा: डीएमआरसी ने आज चौथे फेज़ के तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर के छतरपुर और छतरपुर मंदिर स्टेशन के बीच एक सुरंग निर्माण कार्य पूरा होने के साथ एक मील का पत्थर हासिल किया. इस 97 मीटर लंबी सुरंग को टीबीएम की मदद से पूरा किया गया. अप और डाउन मूवमेंट के लिए दो समानांतर वृत्ताकार सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है, जो एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर का हिस्सा है. इस खंड पर अन्य समानांतर सुरंग का कार्य भी चल रहा है, जो इस वर्ष सितंबर तक पूरा हो जाएगा.
डीएमआरसी ने इसको लेकर कहा कि इस नई सुरंग का निर्माण लगभग 15 मीटर की गहराई में किया गया है, जिसमें लगभग 618 रिंग लगाए गए हैं और इसका व्यास 5.8 मीटर है. बताया यह भी जा रहा है कि सुरंग निर्माण कार्य में 66 केवी विद्युत एचटी लाइन को स्थानांतरित करने वाली चुनौतियों भी शामिल थीं.
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन के लिए तैयार दिल्ली मेट्रो, अतिरिक्त ट्रेन सहित यात्रियों के लिए की यह व्यवस्था
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की तरह निजी कंपनियों के नाम से जाने जाएंगे रैपिड रेल स्टेशन, ब्रांडिंग राइट्स देगा