नई दिल्ली: दिल्ली में बीते कुछ दिनों से धूप खिलने से ठंड में कमी महसूस की जा रही है. इससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन में मौसम साफ रहेगा. हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत तक रहेगा और हवा की रफ्तार 6 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.
उधर फरीदाबाद में 11 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 10 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 11 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा 10 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली-एनसीआर में 19 फरवरी तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं. इस हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 197, गुरुग्राम में 218, गाजियाबाद में 248, ग्रेटर नोएडा में 340, नोएडा में एक्यूआई 295 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 309, मंदिर मार्ग में 316, आरके पुरम में 341, पंजाबी विभाग में 326, जेएलएन स्टेडियम में 305, नेहरू नगर में 353 और द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 332 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-शादियों पर पड़ा किसान आंदोलन का असर, दिल्ली की सीमाएं सील होने से लोग परेशान
वहीं डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 330, अशोक विहार में 309, सोनिया विहार में 331, जहांगीरपुरी में 354, मथुरा रोड में 337, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 338, नरेला में 324, ओखला फेज 2 में 321, वजीरपुर में 347, बवाना में 330, श्री अरविंदो मार्ग में 304, पूसा में 324, मुंडका में 365, आनंद विहार में 337 न्यू मोती बाग में 327, अलीपुर में 266, एनएसआईटी द्वारका में 283, डीटीयू में 256, आईटीओ में 287, लोधी रोड में 253, मथुरा मार्ग 281, आईजीआई एयरपोर्ट में 284, पटपड़गंज में 283, नजफगढ़ में 252, बुराड़ी क्रॉसिंग में 217, सिरी फोर्ट में 157 और लोधी रोड में एक्यूआई 168 रहा.
यह भी पढ़ें-यमुना एक्सप्रेस-वे पर बढ़ाई गई वाहनों की स्पीड लिमिट, जानें क्या है नई स्पीड लिमिट