नई दिल्ली: दिल्ली के बेगम पुर थाना इलाके के जैन नगर के एक घर में भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते आस पास की जगह को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि आग लगने से घर में रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ, जिससे आग ने और भी विकराल रूप ले लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियों ने पाया काबू
राजधानी दिल्ली के बेगमपुर थाना इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में अचानक से आग लग गई. आग ने ऐसा विकराल रूप लिया कि आसपास की जगह भी उसकी चपेट में आ गए. हालांकि इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े चार बजे बेगमपुर थाना इलाके के जैन नगर में आग की सूचना मिली. सूचना के आधार पर दमकल की एक-एक कर कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी और राहत बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए.
बताया जा रहा है कि इस घटना में एक सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ, जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटनास्थल पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची और दमकलकर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. आग किस कारण लगी अभी तक इसके बारे में पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के कनॉट प्लेस के गेम जोन में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी - fire incident in delhi