नई दिल्ली: ईद-उल-फितर की बधाइयों को दोहराते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की तमाम मस्जिदों और ईदगाहों के इमामों और सभी मुसलमान भाईयों का मस्जिद परिसरों के अंदर ही नमाज अदा करने के लिए दिल से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ कि लोगों ने पूरी तरह से मस्जिदों-ईदगाहों के भीतर ही नमाज अदा की. दिल्ली ने देश के लिए सौहार्द और सहास्तित्व की एक बेहतरीन मिसाल पेश की है.
उपराज्यपाल ने कहा कि अलहदा के समय पर मस्जिद परिसर के अंदर ही नमाज आयोजित और अदा कर इमामों और मुस्लिम भाईयों ने सुनिश्चित किया कि सड़कों पर आवाजाही प्रभावित न हो, किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे और आम लोगों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने ईद के मौके पर राजनिवास आए इमामों और मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी.
उपराज्यपाल ने कहा कि विगत 4 अप्रैल को दिल्ली के अनेक मुअज़्ज़िज़ इमामों के साथ बैठक में उन्होंने इस बाबत चर्चा और अपील की थी कि नमाज परिसर के अंदर ही हो. समुदाय ने नमाज के लिए निर्धारित समय पर उनके सुझाव का स्वागत करते हुए इस पर अमल करने का भरोसा दिया था.
आगे उपराज्यपाल ने कहा कि आज दिल्ली में कहीं भी सड़क पर नमाज़ नहीं अदा की गयी और न ही कोई अप्रिय घटना घटी. सबकुछ सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इससे साफ है कि आपसी चर्चा और सद्भावना से सभी मसले हल किये जा सकते हैं.
- ये भी पढ़ें: देशभर में जश्नः जामा मस्जिद में गले मिलकर बच्चों ने कहा- ईद मुबारक, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
बता दें, गत दिनों दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में नमाज के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा सड़क से नमाजी को हटाने को लेकर काफी बवाल हुआ था. माहौल तनावपूर्ण बन गया था. उसके बाद रमजान के मौके पर कहीं भी से भी अप्रिय घटना ना हो, इसकी खास हिदायत दी गई थी.