उदयपुर. कहते हैं कि अगर आपके इरादे बुलंद हो तो लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं होता. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है दिल्ली के किरण वर्मा ने. किरण पैदल ही दिल्ली से निकल पड़े और लंबे फासले को तय कर गुरुवार को लेक सिटी उदयपुर पहुंचे. दरअसल, किरण ने एक अनूठा संकल्प लिया है, जिसको पूरा करने के लिए वो 21000 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक कर रहे हैं. वो इस काम में पिछले दो साल से लगे हैं. 28 दिसंबर, 2021 को उन्होंने अपने इस मिशन की शुरुआत की थी. वहीं, कई राज्यों से होते हुए अब राजस्थान पहुंचे हैं. किरण ने बताया कि वो अब तक केरल, तमिलनाडु, गुजरात समेत कुल 21 राज्यों का दौरा कर चुके हैं.
रक्तदान के लिए लोगों को कर रहे जागरूक : लेक सिटी पहुंचे किरण वर्मा ने बताया कि वो 21000 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर हैं. इस बीच वो जगह-जगह ठहर कर लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं. साथ ही लोगों को ब्लड डोनेट करने से होने वाले लाभ के बारे में भी बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इस यात्रा का एक मात्र मकसद यह है कि देश भर में 5 मिलियन नए ब्लड डोनेटर्स तैयार हो, क्योंकि आज बड़ी संख्या में रक्त के अभाव में लोगों की जान जा रही है. वहीं, जागरूकता के अभाव में लोग ब्लड डोनेट करने से कतराते हैं. किरण ने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत केरल से की थी. अब तक 9500 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें - ब्लड डोनेशन सेंटर की शुरूआत, रक्तदान की सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे
ऐसे आया मन में विचार : किरण ने बताया कि साल 2016 में उन्होंने दिल्ली में ब्लड डोनेट किया था, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके ब्लड को दलाल के मार्फत एक महिला को बेच दिया गया. उस घटना ने मुझे अंदर से हिला दिया. ऐसे में मैंने संकल्प लिया कि पूरे देश में लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए जागरूक करना है और आज उसी अभियान में लगा हूं. आगे उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान जब प्लाज्मा को लेकर दिक्कतें पैदा हुई तो मैंने मन में ठान लिया कि अब गांव-गांव, शहर-शहर जाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है. वहीं, इस काम में मेरे एक मित्र और उनकी पत्नी मेरी मदद करते हैं.
ये है आगामी लक्ष्य : किरण ने बताया कि फिलहाल तक वो करीब 20 लाख लोगों से मिल चुके हैं और उन्हें रक्तदान के लिए जागरूक किए. अब उनका लक्ष्य 2025 तक 50 लाख लोगों को रक्तदान अभियान से जोड़ने का है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर वो पैदल यात्रा ही करते हैं, लेकिन विशेष परिस्थितियों में सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं. इसके अलावा किसी शहर में पहुंचने से पहले वो सोशल मीडिया के जरिए वहां के लोगों से संपर्क करते हैं. फिलहाल तक देश के 249 जिलों में 138 रक्तदान शिविर लगवाकर 28,297 यूनिट से ज्यादा रक्तदान करवा चुके हैं, जबकि सोशल मीडिया पर करीब 11 हजार लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किए हैं.