ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली का ITO घाट छठ पूजा के लिए तैयार, 1982 से यहां हो रही है छठ महापर्व, जानें सबकुछ - DELHI ITO CHHATH GHAT

-छठ पूजा के लिए दिल्ली का प्रमुख आईटीओ घाट तैयार -गुरुवार शाम को दिया जाएगा ढलते सूर्य को अर्घ्य

छठ पूजा के लिए दिल्ली का प्रमुख आईटीओ घाट तैयार,
छठ पूजा के लिए दिल्ली का प्रमुख आईटीओ घाट तैयार, (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2024, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ हो शुरू हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में समस्त छठ घाटों पर तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. इन छठ घाटों पर गुरुवार शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद शुक्रवार को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.

आईटीओ घाट पर छठ महापर्व को लेकर तैयारियां: छठ महापर्व की तैयारी को लेकर के दिल्ली के सबसे पुराने और सबसे बड़े छठ घाट आईटीओ घाट पर भी छठ महापर्व को लेकर तैयारियां की गई हैं. तैयारी को लेकर के छठ पूजा समिति दिल्ली के प्रदेश महासचिव आरके सिंह ने बताया कि आईटीओ छठ घाट पर 100 फीट लंबा और 100 फीट चौड़ा पंडाल दिल्ली सरकार की ओर से लगाया गया है. साथ ही छठ घाट पर ही यमुना के किनारे बिजली की व्यवस्था और अर्घ्य देने वाले व्रतियों के लिए 40 फीट चौड़ा और 200 फीट लंबा पंडाल अलग बनाया गया है.

छठ पूजा के लिए दिल्ली का प्रमुख आईटीओ घाट तैयार, (etv bharat)

दिल्ली में छठ पूजा की शुरुआत: आरके सिंह ने बताया कि यहां पर पीने के पानी की व्यवस्था छठ व्रतियों के लिए, नहाने के बाद कपड़े बदलने के लिए तंबू की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था शासन प्रशासन के द्वारा की गई है. उन्होंने बताया कि सन 1982 से आईटीओ घाट पर छठ पूजा हो रही है. दिल्ली में छठ पूजा की शुरुआत यहीं से हुई और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समय में यहां पर छठ घाट का विधिवत निर्माण कराया गया. यहां पर एक तालाब का भी निर्माण कराया गया.

आरके सिंह ने बताया कि 100 बाई 100 का पंडाल जो घाट के ऊपर लगा है, उस पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच बनाया गया है. साथ ही रात भर चलने वाले भंडारे और प्रसाद वितरण की व्यवस्था छठ पूजा समिति के द्वारा की गई है. बाकी टेंट और बिजली की व्यवस्था दिल्ली सरकार की रहती है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में सबसे ज्यादा भीड़ आईटीओ छठ घाट पर ही उमड़ती है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करने आते हैं. घाट पर छठ पूजा की 90% तैयारी पूरी हो चुकी है. कुछ 10% तैयारी बची है वह कल तक पूरी हो जाएगी.

छठ पूजा के पहले दिन भी यमुना में डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु: बता दें, छठ पूजा के पहले दिन भी कुछ श्रद्धालु आईटीओ छठ घाट पर यमुना में डुबकी लगाने पहुंचे. कुछ महिलाओं और पुरुषों ने यमुना में स्नान कर नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत की. इस दौरान यमुना के गंदे पानी में ही श्रद्धालुओं में डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं ने कहा पानी गंदा है, इसमें से बदबू भी आ रही है. लेकिन ठीक है, छठ मैया सब ठीक करेंगी.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: नहाए-खाए के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व, तैयारियों में जुटी महिलाएं
  2. Delhi: छठ पूजा पर बड़ी अव्यवस्था! यमुना के गंदे पानी में डुबकी लगाने को मजबूर महिलाएं

नई दिल्ली: चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ हो शुरू हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में समस्त छठ घाटों पर तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. इन छठ घाटों पर गुरुवार शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद शुक्रवार को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.

आईटीओ घाट पर छठ महापर्व को लेकर तैयारियां: छठ महापर्व की तैयारी को लेकर के दिल्ली के सबसे पुराने और सबसे बड़े छठ घाट आईटीओ घाट पर भी छठ महापर्व को लेकर तैयारियां की गई हैं. तैयारी को लेकर के छठ पूजा समिति दिल्ली के प्रदेश महासचिव आरके सिंह ने बताया कि आईटीओ छठ घाट पर 100 फीट लंबा और 100 फीट चौड़ा पंडाल दिल्ली सरकार की ओर से लगाया गया है. साथ ही छठ घाट पर ही यमुना के किनारे बिजली की व्यवस्था और अर्घ्य देने वाले व्रतियों के लिए 40 फीट चौड़ा और 200 फीट लंबा पंडाल अलग बनाया गया है.

छठ पूजा के लिए दिल्ली का प्रमुख आईटीओ घाट तैयार, (etv bharat)

दिल्ली में छठ पूजा की शुरुआत: आरके सिंह ने बताया कि यहां पर पीने के पानी की व्यवस्था छठ व्रतियों के लिए, नहाने के बाद कपड़े बदलने के लिए तंबू की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था शासन प्रशासन के द्वारा की गई है. उन्होंने बताया कि सन 1982 से आईटीओ घाट पर छठ पूजा हो रही है. दिल्ली में छठ पूजा की शुरुआत यहीं से हुई और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समय में यहां पर छठ घाट का विधिवत निर्माण कराया गया. यहां पर एक तालाब का भी निर्माण कराया गया.

आरके सिंह ने बताया कि 100 बाई 100 का पंडाल जो घाट के ऊपर लगा है, उस पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच बनाया गया है. साथ ही रात भर चलने वाले भंडारे और प्रसाद वितरण की व्यवस्था छठ पूजा समिति के द्वारा की गई है. बाकी टेंट और बिजली की व्यवस्था दिल्ली सरकार की रहती है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में सबसे ज्यादा भीड़ आईटीओ छठ घाट पर ही उमड़ती है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करने आते हैं. घाट पर छठ पूजा की 90% तैयारी पूरी हो चुकी है. कुछ 10% तैयारी बची है वह कल तक पूरी हो जाएगी.

छठ पूजा के पहले दिन भी यमुना में डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु: बता दें, छठ पूजा के पहले दिन भी कुछ श्रद्धालु आईटीओ छठ घाट पर यमुना में डुबकी लगाने पहुंचे. कुछ महिलाओं और पुरुषों ने यमुना में स्नान कर नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत की. इस दौरान यमुना के गंदे पानी में ही श्रद्धालुओं में डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं ने कहा पानी गंदा है, इसमें से बदबू भी आ रही है. लेकिन ठीक है, छठ मैया सब ठीक करेंगी.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: नहाए-खाए के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व, तैयारियों में जुटी महिलाएं
  2. Delhi: छठ पूजा पर बड़ी अव्यवस्था! यमुना के गंदे पानी में डुबकी लगाने को मजबूर महिलाएं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.