अलवर. शहर के एमआईए औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक शराब कंपनी पर शनिवार को दिल्ली की इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा. यह कंपनी देसी शराब बनाती है और राजस्थान सरकार के आबकारी विभाग को सप्लाई करती है. इनकम टैक्स की टीम की ओर से अलवर और धारूहेड़ा स्थित दोनों फैक्ट्रियों के अलावा फैक्ट्री के सभी डायरेक्टर और प्रमुख लोगों के घरों पर भी रेड चल रही है. यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही.
यहां मारा गया छापा : सूत्रों के मुताबिक कंपनी के कई ठिकानों पर शनिवार को इनकम टैक्स विभाग की 10 से ज्यादा टीम पहुंची. राजस्थान और हरियाणा के अलग-अलग ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. अलवर के अपना घर शालीमार सोसायटी, काला कुआं में भी कंपनी से जुड़े लोगों के घरों पर इनकम टैक्स की टीम पहुंची. साथ ही कंपनी की एक दूसरी धारूहेड़ा स्थित फैक्टरी पर भी रेड मारी गई.
इसके अलावा गुरुग्राम के साथ कंपनी के डायरेक्टरों के अन्य ठिकानों पर भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची. सभी जगह सुबह से कार्रवाई चल रही है. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं. इस दौरान कंपनी के पास मिले स्टॉक और कंपनी की ओर से तैयार होने वाले माल का स्टॉक भी चेक किया गया है.
रिकॉर्ड को सीज किया जाएगा : इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बताया कि जब तक रेड की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाएगी, तब तक जांच पड़ताल जारी रहेगी. इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर से पूछताछ भी की जाएगी. सभी कार्रवाई स्थल पर इनकम टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है. अलवर पुलिस की भी इस रेड में मदद ली गई है.