नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में राहत के बादल बरसे हैं. कई जगहों पर बारिश होनों से लोगों ने राहत ने सुकून की सांस ली है. दिल्ली के आरकेपुरम की तस्वीरें सामने आई हैं जहां गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली हैं.
वहीं, उत्तर भारत के अन्य इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. इधर, मॉनसून भी जोर पकड़ रहा है. दिल्ली में कल गुरुवार को हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम का मिजाज बदला है.
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन के अधिकतम तापमान गुरुवार को 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से एक डिग्री ऊपर है. लेकिन एक दिन पहले की तुलना में इसमें 3.6 डिग्री की गिरावट आई है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह भी सामान्य तापमान से 2 डिग्री ज्यादा है, लेकिन एक दिन पहले की तुलना में लगभग 5 डिग्री कम है.
जानिए, कैसा रहेगा मौसममौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 30 डिग्री, गुरुग्राम में 30 डिग्री, गाजियाबाद में 30 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 30 और नोएडा में 31 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि शनिवार को तेज हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही रहेगी. रविवार को फिर से अधिकतम तापमान बढ़ सकता है और तेज लू चलेगी.
जानिए, कैसी रहेगी दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 141 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 136, गुरुग्राम में 189, गाजियाबाद में 120, ग्रेटर नोएडा 170, नोएडा में 149 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में सबसे अधिक AQI 309 अंक बना हुआ है, जबकि शादीपुर में 239 अंक AQI लेवल बना हुआ है. दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI 100 से उपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 130, एनएसआईटी द्वारका में 142, डीटीयू में 123, सिरी फोर्ट में 137, मंदिर मार्ग में 123, आरके पुरम में 137, पंजाबी बाग में 123, लोधी रोड में 122, आया नगर में 118, मथुरा रोड में 141, आईजीआई एयरपोर्ट में 118, नेहरू नगर में 125, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 130, अशोक विहार में 130, सोनिया विहार में 135, नजफगढ़ में 149, विवेक विहार में 150, नरेला में 152, ओखला फेस टू में 149, मुंडका में 174, बुराड़ी क्रॉसिंग में 137, न्यू मोती बाग में 101 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बढ़ रहे लू के मरीज; केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने चेक किया रिकॉर्ड, इन अस्पतालों में है बुरा हाल