नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. राजधानी में बूंदाबांदी होने के बाद उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. दिनभर लोगों को उमस भरी गर्मी ने परेशान किया. शनिवार सुबह कई इलाकों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 69 से 92 प्रतिशत रहा। सफदरजंग में बूंदाबांदी, पालम में 0.2 एमएम, लोदी रोड और रिज में बूंदाबांदी और जाफरपुर में 2.5 एमएम बारिश हुई.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आज रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 8 से 12 जुलाई तक बारिश की संभावना काफी कम है. बूंदाबांदी हो सकती है. बादल छाए रहेंगे. तापमान में लगातार इजाफा होगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 31 डिग्री तक रह सकता है. इसकी वजह से लोगों को दिन और रात के समय भी उमस वाली गर्मी परेशान करेगी.
जानिए, कैसी है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद मैं 115, गुरुग्राम में 91, गाजियाबाद में 34, ग्रेटर नोएडा में 149, नोएडा में 43 अंक बना हुआ है. दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. पूषा में 111, मुंडका में 169, द्वारका में 108 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है.
दिल्ली के अलीपुर में 40, शादीपुर में 62, एनएसआईटी द्वारका में 62, आईटीओ में 50, सिरी फोर्ट में 56, मंदिर मार्ग में 58, आरके पुरम में 63, पंजाबी बाग में 83, आया नगर में 53, लोधी रोड में 42, नॉर्थ कैंपस डीयू में 48, मथुरा रोड में 33, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 39, नेहरू नगर में 62, पटपड़गंज में 56, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 66, जहांगीरपुरी में 82, रोहिणी में 59, विवेक विहार में 53, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 41, ओखला फेस 2 में 55, आनंद विहार में 94, दिलशाद गार्डन में 50, चांदनी चौक में 89, बुराड़ी क्रॉसिंग में 52 ओर DTU में 78 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में जल संकटः ना ग्राउंड ज़ीरो पर होमवर्क, ना सूखे तालाबों की खबर, जानिए- सरकार और सिस्टम कहां फेल?