नई दिल्ली: शराब घाटाले के आरोप में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर आज दो अलग-अलग कोर्ट में दो फैसले का दिन है. पहला अरविंद केजरीवाल डायबिटीज केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) राउज एवेन्यू कोर्ट में जवाब दाखिल करेगा. वहीं, ED के समन के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण देने से इंकार कर दिया था जिसके बाद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया.
'केजरीवाल को जेल में मारना चाहते हैं...'
इंसुलिन पर पॉलिटिक्स ने आम आदमी पार्टी व बीजेपी को आमने-सामने ला दिया है. रविवार को रांची की इंडी अलायंस की रैली में सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा था, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति को जेल में मारने की साजिश की जा रही है. वह शुगर के मरीज हैं, लेकिन उन्हें इंसुलिन लेने से रोका जा रहा है. लोग कहते हैं, राजनीति बुरी चीज है. यह वाकई बुरी चीज है. शर्मनाक बात है कि जेल में मेरे पति अरविंद केजरीवाल के खाने और उनके एक-एक निवाले पर कैमरा लगा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल के बाहर AAP नेताओं का प्रदर्शन, आतिशी बोलीं- समय पर इंसुलिन न मिली तो उनके जान को हो सकता है खतरा
तिहाड़ जेल प्रशासन ने कही ये बात
तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक, शनिवार को अरविंद केजरीवाल को एम्स के डॉक्टरों की सलाह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई गई थी. यह डॉक्टरी सलाह लगभग 40 मिनट तक चली थी. डॉक्टरों ने कहा था कि कोई चिंता की बात नहीं है. निर्धारित दवाएं जारी रखने की सलाह दी गई थी.
यह भी पढ़ें- Delhi CM की हेल्थ पर नया दावाः तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा- केजरीवाल ने एम्स के डॉक्टरों से नहीं की इंसुलिन की बात
जेल प्रशासन ने एलजी को सौंपी थी रिपोर्ट
बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को तिहाड़ जेल प्रशासन ने केजरीवाल की हेल्थ रिपोर्ट सौंपी थी. जिसमें बताया गया था कि केजरीवाल काफी पहले से इंसुलिन नहीं ले रहे हैं. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा था कि जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश रची जा रही है.
यह भी पढ़ें- BJP का गढ़ है दक्षिणी दिल्ली सीट, क्या BJP के मजबूत किले में सेंध लगा पाएगी AAP?