ETV Bharat / state

सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल पर रोक लगाने से किया इनकार, इस दिन होगी अगली सुनवाई - SATYENDRA JAIN MONEY LAUNDERING

-कोर्ट ने याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया. -दिसंबर में होगी अगली सुनवाई.

सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2024, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन की याचिका पर ईडी को नोटिस भी जारी किया. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को करने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि अगर हमारे पास दस्तावेज नहीं होंगे तो हम आरोप तय करने पर बहस कैसे बहस करेंगे.

दरअसल, सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ आरोप तय करने पर चल रही सुनवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. सत्येंद्र जैन ने अपनी याचिका में कहा कि मामले में ईडी की जांच अभी जारी है और ईडी हमें अभी कई दस्तावेज देने से मना कर रही है. ऐसे मे ट्रायल पर रोक लगाई जाए.

कोर्ट ने दी थी जमानत: बता दें कि, 18 अक्टूबर को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को नियमित जमानत दे दी थी. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कहा था कि सत्येंद्र जैन लंबे समय से जेल में हैं और इस मामले में जल्द ट्रायल शुरू होने की संभावना नहीं है. ऐसे में वो जमानत के हकदार हैं. उनपर आरोप है कि उन्होंने 2009-10 और 2010-11 में फर्जी कंपनियां बनाई. इन कंपनियों में अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

ये हैं आरोपी: मामले में ईडी ने सत्येंद्र जैन के अलावा जिन्हें आरोपी बनाया है, उनमें उनकी पत्नी पूनम जैन, अजीत प्रसाद जैन, सुनील कुमार जैन, वैभव जैन, अंकुश जैन, मेसर्स अकिंचन डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड, मेसर्स प्रयास इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और जेजे आइडियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वैभव जैन और अंकुश जैन को मिली जमानत

यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मास्टरमाइंड श्रद्धा वाकर का लेना चाहता था बदला, आफताब की हत्या की फिराक में था

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन की याचिका पर ईडी को नोटिस भी जारी किया. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को करने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि अगर हमारे पास दस्तावेज नहीं होंगे तो हम आरोप तय करने पर बहस कैसे बहस करेंगे.

दरअसल, सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ आरोप तय करने पर चल रही सुनवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. सत्येंद्र जैन ने अपनी याचिका में कहा कि मामले में ईडी की जांच अभी जारी है और ईडी हमें अभी कई दस्तावेज देने से मना कर रही है. ऐसे मे ट्रायल पर रोक लगाई जाए.

कोर्ट ने दी थी जमानत: बता दें कि, 18 अक्टूबर को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को नियमित जमानत दे दी थी. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कहा था कि सत्येंद्र जैन लंबे समय से जेल में हैं और इस मामले में जल्द ट्रायल शुरू होने की संभावना नहीं है. ऐसे में वो जमानत के हकदार हैं. उनपर आरोप है कि उन्होंने 2009-10 और 2010-11 में फर्जी कंपनियां बनाई. इन कंपनियों में अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

ये हैं आरोपी: मामले में ईडी ने सत्येंद्र जैन के अलावा जिन्हें आरोपी बनाया है, उनमें उनकी पत्नी पूनम जैन, अजीत प्रसाद जैन, सुनील कुमार जैन, वैभव जैन, अंकुश जैन, मेसर्स अकिंचन डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड, मेसर्स प्रयास इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और जेजे आइडियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वैभव जैन और अंकुश जैन को मिली जमानत

यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मास्टरमाइंड श्रद्धा वाकर का लेना चाहता था बदला, आफताब की हत्या की फिराक में था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.