ETV Bharat / state

दिल्ली हाईकोर्ट ने AITA को जारी किया नोटिस, खेल आचार संहिता का उल्लंघन कर चुनाव कराने का आरोप - All India Tennis Association

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन और पूरव राजा की तरफ से दायर याचिका के संबंध में दिल्ली हाईकोर्ट ने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को नोटिस जारी किया है. याचिका में एआईटीए के 28 सितंबर को होने वाले चुनावों को चुनौती दी गई है, जिसमें खेल संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 14 अक्टबर को होगी.

delhi news
खेल आचार संहिता का उल्लंघन मामला (File Photo)

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) का चुनाव स्पोर्ट्स कोड का उल्लंघन करने की शिकायत पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. जस्टिस पुरुषेंद्र कौरव की बेंच ने केंद्र सरकार और एआईटीए को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी. याचिका पूर्व टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देवरमन और डबल्स प्लेयर पूरव राजा ने दायर किया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एआईटीए का चुनाव रोकने की मांग से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि चुनाव का परिणाम अगले आदेश तक घोषित नहीं किया जाएगा.

एआईटीए का चुनाव 28 सितंबर को होना है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने बताया कि एआईटीए का चुनाव गोपनीय तरीके से कराया जा रहा है. क्योंकि चुनाव की कोई सूचना वेबसाईट पर उपलब्ध नहीं है. चुनाव स्पोर्ट्स कोड का खुलेआम उल्लंघन कर आयोजित किया जा रहा है. तब कोर्ट ने कहा कि इस चुनाव के लिए काफी कुछ तैयारी की जा चुकी है. इसलिए अभी चुनाव को रोकना ठीक नहीं है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिया कि वे चुनाव अधिकारी को पक्षकार बनाने के लिए आवेदन दाखिल करें.

कोर्ट ने कहा कि अगर हम पाएंगे कि एआईटीए का चुनाव स्पोर्ट्स कोड का उल्लंघन कर कराया गया है तो चुने गए पदाधिकारियों को काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हाई कोर्ट एआईटीए का कामकाज देखने के लिए स्वतंत्र निकाय का गठन कर सकता है. कोर्ट एआईटीए का कामकाज देखने के लिए तदर्थ कमेटी का भी गठन कर सकता है.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) का चुनाव स्पोर्ट्स कोड का उल्लंघन करने की शिकायत पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. जस्टिस पुरुषेंद्र कौरव की बेंच ने केंद्र सरकार और एआईटीए को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी. याचिका पूर्व टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देवरमन और डबल्स प्लेयर पूरव राजा ने दायर किया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एआईटीए का चुनाव रोकने की मांग से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि चुनाव का परिणाम अगले आदेश तक घोषित नहीं किया जाएगा.

एआईटीए का चुनाव 28 सितंबर को होना है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने बताया कि एआईटीए का चुनाव गोपनीय तरीके से कराया जा रहा है. क्योंकि चुनाव की कोई सूचना वेबसाईट पर उपलब्ध नहीं है. चुनाव स्पोर्ट्स कोड का खुलेआम उल्लंघन कर आयोजित किया जा रहा है. तब कोर्ट ने कहा कि इस चुनाव के लिए काफी कुछ तैयारी की जा चुकी है. इसलिए अभी चुनाव को रोकना ठीक नहीं है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिया कि वे चुनाव अधिकारी को पक्षकार बनाने के लिए आवेदन दाखिल करें.

कोर्ट ने कहा कि अगर हम पाएंगे कि एआईटीए का चुनाव स्पोर्ट्स कोड का उल्लंघन कर कराया गया है तो चुने गए पदाधिकारियों को काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हाई कोर्ट एआईटीए का कामकाज देखने के लिए स्वतंत्र निकाय का गठन कर सकता है. कोर्ट एआईटीए का कामकाज देखने के लिए तदर्थ कमेटी का भी गठन कर सकता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के चार आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...! दिल्ली के इस रूट की ट्रेनें कैंसिल, यात्रा से पहले कर लें चेक

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.