ETV Bharat / state

आशा किरण केंद्र में क्षमता से ज्यादा लोगों को दूसरे जगह शिफ्ट करने का आदेश - Asha Kiran Home Case - ASHA KIRAN HOME CASE

दिल्ली हाईकोर्ट ने आशा किरण केंद्र के मामले में सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने आशा किरण केंद्र में क्षमता से ज्यादा रह रहे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी.

delhi news
आशा किरण होम पर हाईकोर्ट (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 12, 2024, 6:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने आशा किरण केंद्र में हुई मौतों के मामले की सुनवाई करते हुए सेंटर में इसकी क्षमता से ज्यादा रह रहे लोगों को दूसरी जगह ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है. कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर को करने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग के सचिव पेश हुए.

हाईकोर्ट ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि आगे और कोई मौत हो. आशा किरण केंद्र पर रह रहे लोगों की सख्या कम करने की जरूरत है. क्योंकि इस सेंटर की क्षमता अभी 570 है. जबकि, सेंटर में अभी लोगों की संख्या 928 है. सुनवाई के दौरान कोर्ट को ये बताया गया कि दिल्ली नगर निगम के कुछ भवन खाली पड़े हैं. तब हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वो दिल्ली नगर निगम के खाली पड़े भवनों का इस्तेमाल करे और आशा किरण में क्षमता से ज्यादा रह रहे लोगों को वहां शिफ्ट किया जाए.

7 अगस्त को हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के समाज कल्याण सचिव को निर्देश दिया था कि वो दिल्ली के उप-राज्यपाल से मिले और उनके आर्थिक मदद मांगें ताकि संविदा पर कर्मचारी रखें जा सकें और स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके. इसके पहले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा था कि सरकार द्वारा संचालित केंद्र में एक महीने में 14 मौतें महज संयोग नहीं हो सकती हैं.

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के समाज कल्याण सचिव को व्यक्तिगत रूप से केंद्र का दौरा करने और कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड को आशा किरण केंद्र के पानी की जांच करने का भी आदेश दिया, क्योंकि हाईकोर्ट को बताया गया कि मृतक महिलाओं में से कई टीबी की बीमारी से पीड़ित थीं.

बता दें, जुलाई में आशा किरण होम में रहने वाले 14 लोगों की मौत रोहिणी के बाबा अंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी. मरने वालों में एक किशोर, आठ महिलाएं और पांच पुरुष थे. आशा किरण होम में करीब 980 मानसिक रूप से बीमार लोग रह रहे हैं. फरवरी से लेकर अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: आशा किरण आश्रय गृह मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने समाज कल्याण सचिव से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा 'आशा किरण होम' का राज, पानी की रिपोर्ट सही, जानिए सब

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने आशा किरण केंद्र में हुई मौतों के मामले की सुनवाई करते हुए सेंटर में इसकी क्षमता से ज्यादा रह रहे लोगों को दूसरी जगह ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है. कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर को करने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग के सचिव पेश हुए.

हाईकोर्ट ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि आगे और कोई मौत हो. आशा किरण केंद्र पर रह रहे लोगों की सख्या कम करने की जरूरत है. क्योंकि इस सेंटर की क्षमता अभी 570 है. जबकि, सेंटर में अभी लोगों की संख्या 928 है. सुनवाई के दौरान कोर्ट को ये बताया गया कि दिल्ली नगर निगम के कुछ भवन खाली पड़े हैं. तब हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वो दिल्ली नगर निगम के खाली पड़े भवनों का इस्तेमाल करे और आशा किरण में क्षमता से ज्यादा रह रहे लोगों को वहां शिफ्ट किया जाए.

7 अगस्त को हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के समाज कल्याण सचिव को निर्देश दिया था कि वो दिल्ली के उप-राज्यपाल से मिले और उनके आर्थिक मदद मांगें ताकि संविदा पर कर्मचारी रखें जा सकें और स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके. इसके पहले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा था कि सरकार द्वारा संचालित केंद्र में एक महीने में 14 मौतें महज संयोग नहीं हो सकती हैं.

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के समाज कल्याण सचिव को व्यक्तिगत रूप से केंद्र का दौरा करने और कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड को आशा किरण केंद्र के पानी की जांच करने का भी आदेश दिया, क्योंकि हाईकोर्ट को बताया गया कि मृतक महिलाओं में से कई टीबी की बीमारी से पीड़ित थीं.

बता दें, जुलाई में आशा किरण होम में रहने वाले 14 लोगों की मौत रोहिणी के बाबा अंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी. मरने वालों में एक किशोर, आठ महिलाएं और पांच पुरुष थे. आशा किरण होम में करीब 980 मानसिक रूप से बीमार लोग रह रहे हैं. फरवरी से लेकर अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: आशा किरण आश्रय गृह मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने समाज कल्याण सचिव से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा 'आशा किरण होम' का राज, पानी की रिपोर्ट सही, जानिए सब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.