ETV Bharat / state

1984 सिख नरसंहार पीड़ितों को 400 यूनिट फ्री बिजली देती है दिल्ली सरकार, अब पीड़ितों का बनेगा यूनिक आइडेंटी कार्ड - 1984 SIKH MASSACRE VICTIMS - 1984 SIKH MASSACRE VICTIMS

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को 1984 सिख नरसंहार पीड़ितों का यूनिक आइडेंटी कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. दिल्ली सरकार इन पीड़ित परिवारों को 400 यूनिट तक फ्री बिजली देती है.

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की 1984 सिख नरसंहार पीड़ितों के साथ मीटिंग
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की 1984 सिख नरसंहार पीड़ितों के साथ मीटिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 21, 2024, 10:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल शासित आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री देती है. वहीं, 1984 सिख नरसंहार पीड़ित परिवारों को दिल्ली सरकार की तरफ से 400 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाती है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बिजली और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री आतिशी ने पीड़ितों का यूनिक आइडेंटी कार्ड बनाने का निर्देश दिया, जिससे कि सभी पीड़ितों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में 1984 सिख नरसंहार पीड़ितों को 400 यूनिट तक फ्री बिजली उपलब्ध करवाती है. इस योजना को और बेहतर तरीके से पीड़ित परिवारों तक पहुंचाने के लिए बिजली विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक की गई. बैठक में मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है.

बैठक में आतिशी ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश:

  1. दिल्ली सरकार के मुफ्त बिजली के निर्णय के नोटिफिकेशन से बेनिफिशियरी आईडेंटिफिकेशन के बीच 400 यूनिट तक के बिल माफ किए जाए.
  2. 1984 नर संहार पीड़ितों के लिए स्पेशल कैंप लगाकर पीड़ितों के सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा की जाए.
  3. राजस्व विभाग द्वारा दंगा पीड़ितों के लिए यूनिक आईडी कार्ड बनाए जाए, जिससे वो बिना किसी परेशानी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल शासित आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री देती है. वहीं, 1984 सिख नरसंहार पीड़ित परिवारों को दिल्ली सरकार की तरफ से 400 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाती है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बिजली और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री आतिशी ने पीड़ितों का यूनिक आइडेंटी कार्ड बनाने का निर्देश दिया, जिससे कि सभी पीड़ितों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में 1984 सिख नरसंहार पीड़ितों को 400 यूनिट तक फ्री बिजली उपलब्ध करवाती है. इस योजना को और बेहतर तरीके से पीड़ित परिवारों तक पहुंचाने के लिए बिजली विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक की गई. बैठक में मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है.

बैठक में आतिशी ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश:

  1. दिल्ली सरकार के मुफ्त बिजली के निर्णय के नोटिफिकेशन से बेनिफिशियरी आईडेंटिफिकेशन के बीच 400 यूनिट तक के बिल माफ किए जाए.
  2. 1984 नर संहार पीड़ितों के लिए स्पेशल कैंप लगाकर पीड़ितों के सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा की जाए.
  3. राजस्व विभाग द्वारा दंगा पीड़ितों के लिए यूनिक आईडी कार्ड बनाए जाए, जिससे वो बिना किसी परेशानी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.