नई दिल्ली: हाल में दिल्ली भाजपा के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला. उन्होंने राष्ट्रपति से दिल्ली में असंवैधानिक स्थिति पैदा होने की बात कही थी. अब इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति सचिवालय से पत्र गृह मंत्रालय भेजा है. भाजपा की इस कदम पर पलटवार करते हुए मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा दिल्ली में AAP सरकार को गिराना चाहती है. वह चुनाव नहीं जीत सकती है, इसलिए चोर रास्ता अपना रही है.
भारद्वाज ने कहा कि लगता है भाजपा ने दिल्ली में सर्वे करा लिया है, जिससे उन्हें पता चला है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में हार रहे हैं. इसलिए वह चोर रास्ते का प्रयोग कर रहे हैं. राष्ट्रपति भी इनके, गृह मंत्रालय के लोग भी इनके और दिल्ली में एलजी भी इनके ही हैं. मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है. लेकिन आने वाले इस विधानसभा चुनाव में भाजपा पहले ही हार मान चुकी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी चोर दरवाजे से केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करना चाहती है. भाजपा का एक मात्र काम चुनी हुई सरकार गिराना है.
दिल्ली चुनाव में भाजपा को मिलेंगी जीरो सीट: आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली में असंवैधानिक स्थिति पैदा होने की बात कहकर भारतीय जनता पार्टी सरकार गिराने का नया षड्यंत्र रच रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल से भाजपा डरती है. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों की सेवा की है. दिल्ली की जनता का आशीर्वाद मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ है. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीरो सीट आएगी. यही कारण है कि भाजपा दिल्ली में सरकार गिराने के लिए नए-नए षड्यंत्र कर रही है.
AAP का बीजेपी पर ये आरोप: आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार लगातार यह भी आरोप लगाती आ रही है कि भाजपा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के जेल में रहते विधानसभा चुनाव करा लेना चहती है. जिससे केजरीवाल के जेल में होने का भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिल सके.
दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग: बता दें, दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 से पहले होना है. चर्चा है कि चुनाव इसी साल नवंबर-दिसंबर में भी हो सकता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में जेल में हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. भाजपा के लोगों का आरोप है कि दिल्ली में सरकार नहीं चल पा रही है. असंवैधानिक स्थिति पैदा हो गई है. भाजपा के नेताओं ने राष्ट्रपति से मिलकर AAP की दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: