नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह को आज मतदान के दौरान अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर धरना देना पड़ा. दरअसल, जब राजन सिंह संगम विहार के जे ब्लॉक स्थित सरकारी स्कूल के पोलिंग बूथ नंबर 125 पर वोट डालने पहुंचे तो उन्हें मतदान करने से मना कर दिया गया. ट्रांसजेंडर के लिए कोई अलग व्यवस्था नहीं होने की बात कह राजन सिंह को वोट डालने से मना कर दिया गया.
निर्दलीय प्रत्याशी राजन सिंह मतदान केंद्र पर ही धरने पर बैठ गए. कुछ देर में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस सुरक्षा के बीच ट्रांसजेंडर राजन सिंह को वोट देने दिया गया. सरकारी अधिकारी को यह बताने पर कि वह एक ट्रांसजेंडर मतदाता और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार हैं. आरोप है कि उसके बाद भी राजन सिंह को धक्का मारा गया.
ये भी पढ़ें : 'कन्हैया कुमार हमारे लिए चुनौती नहीं', चुनावी मुकाबले पर बोले मनोज तिवारी
राजन सिंह ने कहा कि किसी भी पुलिंग बूथ पर सिर्फ दो लाइन बनी है. एक मेल की और एक फीमेल की, लेकिन किसी भी पुलिंग बूथ पर ट्रांसजेंडर के लिए कोई लाइन नहीं बनाई गई. इसके अलावा ट्रांसजेंडर के लिए किसी भी पुलिंग बूथ पर शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है. आजादी के 75 वर्ष बाद भी हमारे साथ इतना बड़ा भेदभाव हो रहा है. मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं दिल्ली में ट्रांसजेंडर्स समुदाय के लोगों को वोट करने नहीं दिया जा रहा है. इस घटना के बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारीयों ने संगम विहार पहुंचकर ट्रांसजेंडर राजन सिंह को सम्मान सहित वोट करवाया गया. राजन सिंह से धक्का मुक्की करने वाली अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई.
ये भी पढ़ें : एक क्लिक में जानें, दिल्ली के वोटर्स के लिए वोटिंग के दिन क्या कुछ है खास