ETV Bharat / state

दिल्ली निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, एक महीने में 236 करोड़ की शराब, ड्रग्स, सोना-चांदी जब्त - Delhi Election Commission Report

दिल्ली निर्वाचन आयोग ने चुनाव आयोग को एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सौंपी है. 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार शराब, ड्रग्स, नकदी, सोना-चांदी की बरामदगी में 54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसकी कीमत करीब 236 करोड़ रुपए है.

दिल्ली निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट में खुलासा
दिल्ली निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट में खुलासा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 23, 2024, 5:35 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव शुरू होते ही दिल्ली पुलिस और एक्साइज की टीमें अलर्ट मोड में है. सेंट्रल एजेंस‍ियां नारकोट‍िक्‍स ब्‍यूरो, इंड‍ियन कोस्‍ट गार्ड और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीमें भी लगातार पैनी नजर बनाई रखी है. इस बीच दिल्ली निर्वाचन आयोग ने अवैध शराब, ड्रग्स, नकदी, सोना-चांदी की बरामदगी को लेकर चुनाव आयोग (ECI) को चौंकाने वाली रिपोर्ट सौंपी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक महीने में करीब 236 करोड़ रुपये का अवैध शराब, ड्रग्स, नकदी, सोना-चांदी बरामद हुआ है, जो पिछले लोकसभा चुनाव (2019) की तुलना में इस बार 54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह रिकॉर्ड 13 अप्रैल 2024 तक का सौंपा गया है. दिल्ली में 11.28 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है. वहीं 67,046 लीटर शराब जब्‍त क‍िया गया है, जिसकी कीमत करीब 1.42 करोड़ रुपये है. इस दौरान कई शराब तस्कर, ड्रग्स जैसे अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें : लग्‍जरी लाइफ जीने की चाहत ने बनाया शराब तस्‍कर, अब पुल‍िस ने मां-बेटे को क‍िया रंगेहाथ ग‍िरफ्तार

प‍िछले चुनाव में जब्‍त हुआ था 12.84 करोड़ का सोना-चांदी

पिछले लोकसभा चुनाव (2019) की बात करें तो 12.84 करोड़ रुपये का सोना-चांदी और अन्य कीमती सामान जब्त किया गया था. जबकि, इस बार आदर्श आचार संहिता लागू होने के एक महीने के भीतर 32.23 करोड़ रुपये का सोना- चांदी और अन्य कीमती सामान जब्त किया जा चुका है. इस रिपोर्ट को देखते हुए दिल्ली निर्वाचन आयोग ने संभावना जताई है कि चुनावी माहौल में और भी सामान या नकद बरामद होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें : पुलिस चेकिंग के दौरान दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 200 पेटी शराब भी बरामद

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव शुरू होते ही दिल्ली पुलिस और एक्साइज की टीमें अलर्ट मोड में है. सेंट्रल एजेंस‍ियां नारकोट‍िक्‍स ब्‍यूरो, इंड‍ियन कोस्‍ट गार्ड और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीमें भी लगातार पैनी नजर बनाई रखी है. इस बीच दिल्ली निर्वाचन आयोग ने अवैध शराब, ड्रग्स, नकदी, सोना-चांदी की बरामदगी को लेकर चुनाव आयोग (ECI) को चौंकाने वाली रिपोर्ट सौंपी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक महीने में करीब 236 करोड़ रुपये का अवैध शराब, ड्रग्स, नकदी, सोना-चांदी बरामद हुआ है, जो पिछले लोकसभा चुनाव (2019) की तुलना में इस बार 54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह रिकॉर्ड 13 अप्रैल 2024 तक का सौंपा गया है. दिल्ली में 11.28 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है. वहीं 67,046 लीटर शराब जब्‍त क‍िया गया है, जिसकी कीमत करीब 1.42 करोड़ रुपये है. इस दौरान कई शराब तस्कर, ड्रग्स जैसे अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें : लग्‍जरी लाइफ जीने की चाहत ने बनाया शराब तस्‍कर, अब पुल‍िस ने मां-बेटे को क‍िया रंगेहाथ ग‍िरफ्तार

प‍िछले चुनाव में जब्‍त हुआ था 12.84 करोड़ का सोना-चांदी

पिछले लोकसभा चुनाव (2019) की बात करें तो 12.84 करोड़ रुपये का सोना-चांदी और अन्य कीमती सामान जब्त किया गया था. जबकि, इस बार आदर्श आचार संहिता लागू होने के एक महीने के भीतर 32.23 करोड़ रुपये का सोना- चांदी और अन्य कीमती सामान जब्त किया जा चुका है. इस रिपोर्ट को देखते हुए दिल्ली निर्वाचन आयोग ने संभावना जताई है कि चुनावी माहौल में और भी सामान या नकद बरामद होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें : पुलिस चेकिंग के दौरान दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 200 पेटी शराब भी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.