नई दिल्ली: लूटपाट के मामले में 18 साल से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 54 वर्षीय नूरुल अल्वी और पप्पू के रूप में हुई है, जो कि गाजियाबाद के लोनी इलाके का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल विनोद और मनीष डबास को एक गुप्त सूचना मिली कि आपराधिक मामलों में शामिल फरार अपराधी नूरुल अल्वी उर्फ पप्पू लोनी, उत्तर प्रदेश में कहीं छिपा हुआ है.
इसके बाद तकनीकी रूप से जानकारी विकसित की गई, जिसमें पता चला कि नूरुल अल्वी उर्फ पप्पू पहले दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, स्नैचिंग, चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के 18 मामलों में शामिल रहा है. यह भी पता चला वह एक मामले में भी वांछित है. कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिलशाद गार्डन इलाके में हुए लूटपाट के मामले में उसे वर्ष 2007 में भगोड़ा घोषित किया था. तब से, वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी पहचान और जगह बदल रहा था.
बताया कारण: टीम को तकनीकी निगरानी के माध्यम से पता चला कि आरोपी लोनी में छिपा हुआ है, जिसके बाद मुखबिर की मदद से उसके ठिकाने पर छापेमारी कर उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने कई मामलों में अपनी संलिप्तता कबूली. उसने बताया कि वह वह बुरे लोगों की संगत में आकर छोटे-मोटे अपराध करने लगा था और आसानी से पैसे कमाने के लिए उसने हत्या, हत्या के प्रयास जैसे कई जघन्य अपराध किए हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में हत्या के प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्तार, कई साल से पुलिस को दे रहा था चकमा
शादीशुदा है आरोपी: इन मामलों में उसे गिरफ्तार किया गया, जिसमें बाद में उसे पेरोल मिली, लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया. तभी से वह गिरफ्तारी से बचने के लिए छिप रहा था. वह उत्तर प्रदेश के कई मामलों में अदालती कार्यवाही में भी शामिल नहीं हो रहा था. उसने आगे बताया कि उसके दो बच्चे हैं और वह अशिक्षित है. वह पहले दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में दर्ज हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, स्नैचिंग, चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस के 18 मामलों में शामिल रहा है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सड़क किनारे बेसुध मिली महिला, पुलिस को रेप की आशंका; गंभीर हालत में एम्स में भर्ती