ETV Bharat / state

AAP पार्षद ने हाथ जोड़े, कसम खाई, माफी मांगते हुए बोले- गलती हो गई..., जानें पूरा मामला - Councilor Vijay Apologized kejriwal

आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद विजय कुमार ने पार्टी के शीर्ष नेताओं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, दुर्गेश पाठक और आतिशी से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि वह आजीवन आम आदमी पार्टी में रहेंगे.

निलंबित पार्षद विजय कुमार
निलंबित पार्षद विजय कुमार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 21, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 5:24 PM IST

दिल्ली के पार्षद ने मांगी माफ़ी (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद विजय कुमार ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से माफी मांगी है. उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस वीडियो में वह डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के सामने बैठकर आम आदमी पार्टी के आजीवन सदस्य रहने की बात कह रहे हैं.

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आम आदमी पार्टी ने पार्टी विपरीत गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर पार्षद विजय कुमार को पार्टी से निकाल दिया था. इससे पहले भी विजय ने पार्टी से बगावत करते हुए डिप्टी मेयर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. पार्टी के नेताओं के समझाने के बावजूद उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया था.

लोकसभा चुनाव में भी पार्षद विजय कुमार ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार का समर्थन नहीं किया था. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगातार आरोप लगने के बाद उन्हें पार्टी ने निकाल दिया था. लेकिन, अब वह अचानक आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

विजय कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा है, ''मैं विजय कुमार निगम पार्षद त्रिलोकपुरी आम आदमी पार्टी का था, हूं ओर रहूँगा. मैं अपनी गलतियों के लिए शीर्ष नेतृत्व अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, दुर्गेश पाठक, आतिशी जी से माफी मांगता हूं." उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर छूकर कसम भी खाई है कि वह आजीवन आम आदमी पार्टी में रहेंगे. विजय ने अपनी पोस्ट को सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, दुर्गेश पाठक और आतिशी को भी टैग किया है. फिलहाल, विजय के माफी मांगने को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली के पार्षद ने मांगी माफ़ी (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद विजय कुमार ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से माफी मांगी है. उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस वीडियो में वह डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के सामने बैठकर आम आदमी पार्टी के आजीवन सदस्य रहने की बात कह रहे हैं.

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आम आदमी पार्टी ने पार्टी विपरीत गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर पार्षद विजय कुमार को पार्टी से निकाल दिया था. इससे पहले भी विजय ने पार्टी से बगावत करते हुए डिप्टी मेयर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. पार्टी के नेताओं के समझाने के बावजूद उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया था.

लोकसभा चुनाव में भी पार्षद विजय कुमार ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार का समर्थन नहीं किया था. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगातार आरोप लगने के बाद उन्हें पार्टी ने निकाल दिया था. लेकिन, अब वह अचानक आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

विजय कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा है, ''मैं विजय कुमार निगम पार्षद त्रिलोकपुरी आम आदमी पार्टी का था, हूं ओर रहूँगा. मैं अपनी गलतियों के लिए शीर्ष नेतृत्व अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, दुर्गेश पाठक, आतिशी जी से माफी मांगता हूं." उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर छूकर कसम भी खाई है कि वह आजीवन आम आदमी पार्टी में रहेंगे. विजय ने अपनी पोस्ट को सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, दुर्गेश पाठक और आतिशी को भी टैग किया है. फिलहाल, विजय के माफी मांगने को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 21, 2024, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.