नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद विजय कुमार ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से माफी मांगी है. उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस वीडियो में वह डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के सामने बैठकर आम आदमी पार्टी के आजीवन सदस्य रहने की बात कह रहे हैं.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आम आदमी पार्टी ने पार्टी विपरीत गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर पार्षद विजय कुमार को पार्टी से निकाल दिया था. इससे पहले भी विजय ने पार्टी से बगावत करते हुए डिप्टी मेयर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. पार्टी के नेताओं के समझाने के बावजूद उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया था.
मैं विजय कुमार निगम पार्षद त्रिलोकपुरी @AamAadmiParty का था - हूँ ओर रहूँगा ||
— Vijay Kumar (Councillor) (@AapVijayKr) August 21, 2024
मैं अपनी ग़लतियों के लिए शीर्ष नेतृत्व @ArvindKejriwal जी, @msisodia जी , @ipathak25 जी, @AtishiAAP जी से माफ़ी माँगता हूँ || pic.twitter.com/ngrGq1iFhB
लोकसभा चुनाव में भी पार्षद विजय कुमार ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार का समर्थन नहीं किया था. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगातार आरोप लगने के बाद उन्हें पार्टी ने निकाल दिया था. लेकिन, अब वह अचानक आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.
विजय कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा है, ''मैं विजय कुमार निगम पार्षद त्रिलोकपुरी आम आदमी पार्टी का था, हूं ओर रहूँगा. मैं अपनी गलतियों के लिए शीर्ष नेतृत्व अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, दुर्गेश पाठक, आतिशी जी से माफी मांगता हूं." उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर छूकर कसम भी खाई है कि वह आजीवन आम आदमी पार्टी में रहेंगे. विजय ने अपनी पोस्ट को सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, दुर्गेश पाठक और आतिशी को भी टैग किया है. फिलहाल, विजय के माफी मांगने को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: