नई दिल्ली: दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आईटीओ स्थित इनकम टैक्स के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का कहना है कि लोकसभा चुनावों में हार के डर से भयभीत भाजपा द्वारा कांग्रेस के खातों को फ्रीज किया जा रहा.
अरविंदर लवली ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा विपक्षी दलों के खिलाफ ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोकतंत्र पर लगातार हमला कर रही है. लेकिन, कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है. लवली ने कहा कि अन्यायपूर्ण निर्णयों के सामने आत्मसमपर्ण नहीं करेंगे. कांग्रेस अपनी विचारधारा के अनुरुप दृढ़ संकल्प के साथ भाजपा की क्रूर कार्यवाही का सीधा मुकाबला करेंगे.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए ‘'हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है’’ तानाशाही भाजपा होश में आओ-होश में आओ, आदि नारे लगा रहे थे. प्रदर्शकारियों को संबोधित करते हुए लवली ने कहा कि भाजपा सरकार ने आयकर विभाग का सहारा लेकर कांग्रेस पार्टी के खातों को फ्रीज करने की कार्यवाही के बाद साफ हो गया है कि भाजपा ने गणतंत्र देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर जबरदस्त हमला है.
उन्होंने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के प्रशासिनक कामों में बाधा डालने में भाजपा की केन्द्र सरकार का राज्य मशीनरी का इस्तेमाल करना निराशाजनक है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को देश भर में मिल रहे आपार जनसमर्थन के बाद भाजपा पूरी तरह से घबरा गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस की मुख्य खाता के अलावा क्राउडफंडिंग अभियान से जुड़े खाते और युवा कांग्रेस के खाते को फ्रीज करने की कार्यवाही की गई.
- ये भी पढ़ें: बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, की ये अपील
लवली ने कहा कि कांग्रेस अपने इतिहास को परिभाषित करके लोकतांत्रिक सिद्धांतों की हत्या करने वाली भाजपा द्वारा किए जा रहे हर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेगी. जिन मानवता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए पूरा राष्ट्र खड़ा है, भाजपा अपनी क्रूर रणनीति और सत्ता में आकर समाज के प्रत्येक वर्ग पर हमला करके उनकी हत्या कर रही है.