नई दिल्ली: दिल्ली में 25 मई को सातों लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागदारी सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से अलग-अलग तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस बार दिल्ली के युवा वोटर्स पर चुनाव कार्यालय की खास नजर है. सीईओ पी. कृष्णमूर्ति ने युवा वोटर्स को देश की नीति और राजनीति को नया आकार देने के साथ भविष्य का प्रतिनिधित्व करने वाला बताया. वहीं, उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी वोटर्स मतदान में ज्यादा रूचि नहीं दिखाते.
दिल्ली में 18-19 साल के वोटरों की संख्या 2,52,038 है, जो पहली बार मतदान करेंगे. सीईओ ने कहा कि युवा मतदाता न सिर्फ चुनाव परिणामों को प्रभावित करता है बल्कि देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के 2.52 लाख रजिस्ट्रेशन पर भी प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों के माध्यम से युवाओं को शामिल करने के लिए चुनाव कार्यालय की ओर से किए गए समर्पित प्रयास का नतीजा है. उन्होंने दोहराया कि मतदान न केवल एक अधिकार है बल्कि एक जिम्मेदारी भी है, जो एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में पहचाने जाने के लिए आवश्यक है.
सीईओ कृष्णमूर्ति ने समाज के सभी वर्गों में मतदाता जागरुकता पैदा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने लोगों से मतदान के माध्यम से लोकतांत्रिक सिद्धांतों की नींव मजबूत करने का आग्रह किया. उन्होंने विशेष रूप से पहली बार मतदातान करने जा रहे युवाओं से चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का अनुरोध किया.
सीईओ कृष्णमूर्ति ने ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में कम मतदान प्रतिशत पर चिंता जाहिर करते हुए शहरी वोटर्स को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और महानगरीय क्षेत्रों के बीच मतदान प्रतिशत में बड़ा अंतर आया. दिल्ली का मतदान प्रतिशत 2014 में 65% से घटकर 2019 में 60% रह गया.
85 वर्ष अधिक उम्र के मतदाताओं को पिक-एंड-ड्रॉप सेवाएं: कृष्णमूर्ति ने चुनावी प्रक्रिया में वरिष्ठ नागरिकों के उत्साह को भी रेखांकित किया और उनकी सहूलियत के लिए प्रदान की गई सुविधाओं को भी बताया. उन्होंने कहा कि हमने 85 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की है और जो लोग मतदान केंद्र पर आना चाहते हैं. उनके लिए हम पिक-एंड-ड्रॉप सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान कृष्णमूर्ती ने शारीरिक चुनौतियों के बावजूद मतदान के लिए उत्सुक 95-100 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के किस्से भी साझा किए.