ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार ने छठे वित आयोग का गठन नहीं किया, MCD को नहीं दे रही पर्याप्‍त फंड, जाएंगे कोर्ट: विजेंद्र गुप्ता - Vijendra Gupta targeted AAP Govt - VIJENDRA GUPTA TARGETED AAP GOVT

दिल्ली बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने अभी तक छठे दिल्ली वित्त आयोग का गठन नहीं किया है. इसके लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 21, 2024, 10:08 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अभी तक छठे दिल्ली वित्त आयोग का गठन नहीं किया है. 5वें दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिश मार्च 2021 तक ही लागू थी. अब तक दिल्ली सरकार नई सिफारिशें जारी नहीं कर पाई है. उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा क‍ि अगर छठे वित्त आयोग का गठन और सिफारिशें लागू नहीं हुई तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

बीजेपी विधायक गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार नगर निगम को पांचवें दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर फंड प्रदान कर रही है, जो वर्तमान परिस्थितियों में अपर्याप्त और असंवैधानिक है. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार ने संविधान का उल्लंघन करते हुए निगम को आवश्यक फंड से वंचित रखा है.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार पर फंड न देने का आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार, जो अप्रैल 2024 से छठे दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप निगम को फंड देने वाली थी, शराब घोटाले में फंसी है और फंड जारी करने में विफल रही है.

भाजपा नेता ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी से सवाल किया है कि आखिर कब तक केजरीवाल सरकार जनता को परेशान करेगी. गुप्ता ने चेतावनी दी है कि अगर छठे वित्त आयोग का गठन और उसकी सिफारिशें लागू नहीं की गई तो वे इस मामले को अदालत में ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता को न्याय दिलाने के साथ-साथ 'आप' सरकार को कठघरे में खड़ा करेंगे.

ये भी पढ़ें: प्रदूषण से न‍िपटने में नाकाम रही केजरीवाल सरकार, आवंट‍ित फंड नहीं कर पा रही खर्च- विजेन्द्र गुप्ता

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अभी तक छठे दिल्ली वित्त आयोग का गठन नहीं किया है. 5वें दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिश मार्च 2021 तक ही लागू थी. अब तक दिल्ली सरकार नई सिफारिशें जारी नहीं कर पाई है. उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा क‍ि अगर छठे वित्त आयोग का गठन और सिफारिशें लागू नहीं हुई तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

बीजेपी विधायक गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार नगर निगम को पांचवें दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर फंड प्रदान कर रही है, जो वर्तमान परिस्थितियों में अपर्याप्त और असंवैधानिक है. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार ने संविधान का उल्लंघन करते हुए निगम को आवश्यक फंड से वंचित रखा है.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार पर फंड न देने का आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार, जो अप्रैल 2024 से छठे दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप निगम को फंड देने वाली थी, शराब घोटाले में फंसी है और फंड जारी करने में विफल रही है.

भाजपा नेता ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी से सवाल किया है कि आखिर कब तक केजरीवाल सरकार जनता को परेशान करेगी. गुप्ता ने चेतावनी दी है कि अगर छठे वित्त आयोग का गठन और उसकी सिफारिशें लागू नहीं की गई तो वे इस मामले को अदालत में ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता को न्याय दिलाने के साथ-साथ 'आप' सरकार को कठघरे में खड़ा करेंगे.

ये भी पढ़ें: प्रदूषण से न‍िपटने में नाकाम रही केजरीवाल सरकार, आवंट‍ित फंड नहीं कर पा रही खर्च- विजेन्द्र गुप्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.