नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को जहां आम आदमी पार्टी की तरफ से जंतर मंतर पर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सामूहिक उपवास किया गया, वहीं कनॉट प्लेस पर दिल्ली बीजेपी की तरफ से उनके खिलाफ अभियान गया. भाजपा नेताओं ने केजरीवाल के आवास का मॉडल दिखाकर उनके इस्तीफे की मांग की.
इस दौरान दिल्ली भाजपा भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं प्रदेश सह प्रभारी अल्का गुर्जर के नेतृत्व में कनॉट प्लेस में 'शराब से शीशमहल' अभियान चलाया. यहां प्रदर्शित किया गया मॉडल, शराब की बोतलों से बनाया गया था, जिस पर अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की तस्वीर लगी थी. यह मॉडल पालिका बाजार के मुख्य द्वार पर रखा गया था. इसे एक सेल्फी प्वाइंट की तरह बनाया गया था.
साथ ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. इस दौरान मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, प्रवीण शंकरक कपूर सहित भाजपा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, पूर्वांचल मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, किसान मोर्चा एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'सामूहिक उपवास', आतिशी बोलीं- रिहा किया जाए
गौरतलब है कि रविवार को आप नेताओं व कार्यकर्ता जंतर मंतर पर पहुंचे और कहा कि सीएम केजरीवाल को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए. उन्हें ईडी ने झूठे मामले में फंसाया है. इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, विधायक ऋतुराज गोविंद, संजीव झा, दिल्ली की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे. वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे.
यह भी पढ़ें-AAP से निलंबित संदीप कुमार ने केजरीवाल को सीएम पद से हटाने के लिए हाईकोर्ट में दायर की याचिका