ETV Bharat / state

बढ़े बिजली बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन, पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की - BJP protest against electric bill

Delhi BJP protests against increased electricity bills: दिल्ली सरकार के खिलाफ कड़कड़डूमा स्थित बीएसईएस मुख्यालय के बाहर सोमवार को दिल्ली बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध बिजली बिल में पीपीएसी चार्ज और पेंशन चार्ज बढ़ाने को लेकर था. बढ़े हुए बिजली बिल के खिलाफ भाजपा ने 14 जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया.

बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर दिल्ली बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर दिल्ली बीजेपी का विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 15, 2024, 5:07 PM IST

नई दिल्ली: बिजली के बिल को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ कड़कड़डूमा स्थित बीएसईएस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्व मंत्री और भाजपा नेता नसीब सिंह, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, विधायक अभय वर्मा, अनिल बाजपेई शामिल हुए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में बिजली के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पीपीएसी चार्ज और पेंशन चार्ज बढ़ाकर दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता का जेब काट रही है. यह चार्ज अनैतिक रूप से बढ़ाए गए हैं. बढ़े हुए बिजली बिल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में 14 जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. अगर बढ़े हुए चार्ज को वापस नहीं लिया जाता है तो भाजपा दिल्ली सरकार का घेराव करेगी. दिल्ली के सभी 70 विधानसभा में भी प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 'अगर बिजली ब‍िल नहीं भरा तो कट जाएगा कनेक्‍शन', अगर ऐसा आ रहा मैसेज तो जानें पहले क्या करें...

उन्होंने कहा कि जिस दिन दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का शासन होगा उस दिन दिल्ली वालों को हर वह सुविधा मिलेगी, जिसके वह हकदार है. इसके अलावा मयूर विहार इलाके में भी भारतीय जनता पार्टी के मयूर विहार जिला की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन में मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेंद्र धाम और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अनिल गुप्ता शामिल हुए और बिजली बिल पर बढ़े हुए सरचार्ज को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें : LED या CFL ...किस बल्ब से कम आएगा बिजली बिल, जानें दोनों में फर्क

नई दिल्ली: बिजली के बिल को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ कड़कड़डूमा स्थित बीएसईएस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्व मंत्री और भाजपा नेता नसीब सिंह, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, विधायक अभय वर्मा, अनिल बाजपेई शामिल हुए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में बिजली के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पीपीएसी चार्ज और पेंशन चार्ज बढ़ाकर दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता का जेब काट रही है. यह चार्ज अनैतिक रूप से बढ़ाए गए हैं. बढ़े हुए बिजली बिल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में 14 जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. अगर बढ़े हुए चार्ज को वापस नहीं लिया जाता है तो भाजपा दिल्ली सरकार का घेराव करेगी. दिल्ली के सभी 70 विधानसभा में भी प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 'अगर बिजली ब‍िल नहीं भरा तो कट जाएगा कनेक्‍शन', अगर ऐसा आ रहा मैसेज तो जानें पहले क्या करें...

उन्होंने कहा कि जिस दिन दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का शासन होगा उस दिन दिल्ली वालों को हर वह सुविधा मिलेगी, जिसके वह हकदार है. इसके अलावा मयूर विहार इलाके में भी भारतीय जनता पार्टी के मयूर विहार जिला की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन में मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेंद्र धाम और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अनिल गुप्ता शामिल हुए और बिजली बिल पर बढ़े हुए सरचार्ज को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें : LED या CFL ...किस बल्ब से कम आएगा बिजली बिल, जानें दोनों में फर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.