नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि मैंने दिल्ली में काम किया है. आप कहते हैं कि दिल्ली की जनता ने आपको प्यार दिया है, लेकिन आपने उनको झांसा दिया है. कोरोना मैं जब लोग अपने-अपने परिजनों की जान की दुहाई दे रहे थे तो आपने हाथ खड़े कर दिए थे. उस वक्त दिल्ली वालों को बचाना तो दूर आपने दिल्ली वालों को दिल्ली से बाहर जाने तक के लिए कह दिया था. तब आपने शराब की नीति बदलने का काम किया, जिसमें करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, आप कहते हैं कि भाजपा ने आपको जेल भेजा, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि आपको कोर्ट ने जेल भेजा. आपने शिक्षा के नाम पर दिल्ली के बच्चों को लूटा. डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चों को आपने 9 वीं और 11वीं कक्षा में फेल कर दिया. आप स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करते हैं, लेकिन दिल्ली के सरकारी अस्पताल में ही नकली दवाइयां पकड़ी गईं. वहीं मोहल्ला क्लीनिक 65,000 से ज्यादा नकली टेस्ट हुए हैं.
यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने 10 साल के काम को गिनाकर मतदाताओं को साधा, BJP को चैलेंज, कहा- दिल्ली में एक काम किया हो तो गिनाएं
उन्होंने आगे कहा, कॉलोनी में जाकर देखिए लोग आज भी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. पटपड़गंज, चिल्ला गांव, द्वारका, संगम विहार, देवली, अम्बेडकर नगर, मयूर विहार इन सब जगहों पर पानी की किल्लत है. लोगों के घरों में त्योहार के समय भी पानी नहीं आ रहा है और वे टैंकरों के सहारे रहने को मजबूर थे. इतना ही नहीं, आप पानी व बिजली का बिल माफ करने की बात करते हैं, तो फिर कैसे लोगों के पास इसका बिल आ जाता है.
यह भी पढ़ें- DTC बस मार्शल्स और सिविल डिफेंस वालंटियर्स के लिए अच्छी खबर, LG ने आतिशी को पत्र लिख कहा- तुरंत दें बहाली का आदेश