नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 2025 में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में पूरी तरह से तैयारी करने लगे हैं. इस बार भी दिल्ली में कांटे की टक्कर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस भी पूरी तरह से वापसी की कोशिश में लगी हुई है.
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद बीजेपी के लिए अब मुकाबला कड़ा हो गया है, क्योंकि दिल्ली में आम आदमी का भरोसा AAP और केजरीवाल पर बीते एक दशक से नजर आता है. ऐसे में, दिल्ली में सत्ता की चाबी पाने के लिए बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में 70 विधानसभाओं में पार्टी ने प्रभारी (इंचार्ज) नियुक्त किए हैं. इनका मुख्य काम विधानसभा चुनाव की तैयारी और पार्टी के लिए प्रचार करना होगा.
दिल्ली की 70 विधानसभा के विधानसभा प्रभारी की सूची बीजेपी ने जारी कर दी है जिसमें विधानसभा प्रभारी के मोबाइल नंबर जिला और आवंटित विधानसभा और गृह जिला सभी प्रकार की डिटेल जारी की गई है. बता दें कि आगामी 2025 में जनवरी-फरवरी महीने में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह से प्रचार प्रसार कर रही है. वहीं, बीजेपी भी लगातार कई घोटाले के मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है और बीजेपी इस बार पूरी तरह से चुनावी मैदान में नजर आ रही है. यही वजह है कि चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने अलग-अलग विधानसभा के हिसाब से प्रभारी की नियुक्ति कर दी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू, कई मायनों में खास होने के आसार
ये भी पढ़ें- दिल्ली LG ऑफिस ने CS को लिखा पत्र, कहा- सीएम से बोलिए पेंडिंग 12 CAG रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करें