नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में अभद्रता का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. सांसद संजय सिंह ने खुद कहा था कि जो कुछ सीएम आवास पर हुआ है वह गलत है और पार्टी ऐसे लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, जिसके बाद वह स्वाति मालीवाल से मिले भी थे. इस बीच एक तस्वीर सामने आई है, जिसे लेकर अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली भाजपा के निशाने पर हैं.
दरअसल विभव कुमार, अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह की साथ में एक फोटो सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि यह बुधवार रात लखनऊ एयरपोर्ट की है. इसपर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि स्वाति मालीवाल से मारपीट अभद्रता करने वाला बिभव कुमार, अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के साथ घूम रहा है. अब तो समझ में आ गया की किरण बेदी से लेकर रिचा पांडे तक क्यों उनकी पार्टी से अलग हुईं. एक तरफ संजय सिंह स्वाति मालीवाल से मुलाकात कर रहे हैं और दूसरी तरफ संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल के साथ एयरपोर्ट पर विभव कुमार भी घूम रहे हैं, इसे क्या समझा जाए.
यह भी पढ़ें- AAP सांसद संजय सिंह ने की स्वाति मालीवाल से मुलाकात, मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी
वहीं दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि, लखनऊ एयरपोर्ट की या कल रात की फोटो है. काली शर्ट में बिभव कुमार हैं जिसने स्वाति मालीवाल को थप्पड़ मारा. साथ में संजय सिंह जिन्होंने बताया कि बिभव ने बहुत गलत किया, जिससे केजरीवाल नाराज हैं. तीसरे खुद अरविंद केजरीवाल जिन पर स्वाति को पिटवाने का आरोप है. यह तस्वीर बहुत कुछ बोल रही है.
वहीं, सांसद संजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, पूरा देश हतप्रभ है कि मणिपुर में महिलाओं के संग अभद्रता हुई. महिला पहलवानों के साथ स्वाति मालीवाल गईं. आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है. पार्टी ने रुख साफ कर दिया है. जितने विषय सामने रखे हैं, बीजेपी को जवाब देना चाहिए. जब स्वाति पहलवान बेटियों के लिए न्याय मांगने गईं, तो घसीट कर पुलिस से पिटवाया गया. स्वाति मालीवाल पर बीजेपी राजनीति नहीं करें, पहले उन्हें मणिपुर, रवन्ना, कुलदीप सेंगर, हाथरस और दिल्ली में बैठी महिला पहलवानों पर जवाब देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- राजकुमार आनंद ने AAP सरकार को घेरा, कहा- दिल्ली में महिलाएं नहीं है सुरक्षित, केजरीवाल को देना होगा जवाब