ETV Bharat / state

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की 5वीं पुण्यतिथि पर BJP नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - Arun Jaitley Punyatithi - ARUN JAITLEY PUNYATITHI

Arun Jaitley Punyatithi: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज समेत कई भाजपा नेताओं ने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते उनके परिजन और भाजपा नेता
अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते उनके परिजन और भाजपा नेता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2024, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली की आज 24 अगस्‍त को पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उन्‍हें दिल्ली के भाजपा नेताओं ने याद कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजति दी. पुण्यतिथि के अवसर पर नई दिल्ली के रोड जेटली पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के साथ कई भाजपा नेताओं ने अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान स्व. अरुण जेटली की पत्नी उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे.

इस दौरान दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, "आज स्वर्गीय अरुण जेटली की पूर्णयतिथि है. वह हम सभी कार्यकर्ताओ के लिए वह एक रोल मॉडल थे. उन्होंने हमेशा हमारा उत्साहवर्धन किया. भले ही वह आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी कही हुई बातें हम लोगों को प्रेरणा देती हैं. और राष्ट्र के सतत उत्थान और समृद्धि के लिए उनके द्वारा जिस प्रकार निरंतर प्रयास किया गया वह सभी राष्ट्रसेवा की भावना रखने वालों के लिए अनंतकाल तक प्रेरणा रहेगा."

भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा,"आज बड़ी संख्या में भाजपा के नेताओं ने स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके जाने से दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता उनकी कमी महसूस करते हैं. उनका स्वभाव ऐसा था कि वह हमेशी पार्टी कार्यकर्ताओं की मुश्किलों के दिनों में खड़े रहते थे."

अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी दी श्रद्धांजलि

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा- “महान नेता अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. एक प्रतिष्ठित वकील और एक शानदार वक्ता, जेटली जी ने न केवल इन क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की, बल्कि कई ऐतिहासिक सुधारों में भी अपना योगदान दिया. उनकी स्थायी विरासत भविष्य की पीढ़ियों के नेताओं को प्रेरित करती रहेगी."

यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह के निधन की झूठी खबर फैलाने पर FIR, BJP नेता ने दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली की आज 24 अगस्‍त को पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उन्‍हें दिल्ली के भाजपा नेताओं ने याद कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजति दी. पुण्यतिथि के अवसर पर नई दिल्ली के रोड जेटली पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के साथ कई भाजपा नेताओं ने अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान स्व. अरुण जेटली की पत्नी उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे.

इस दौरान दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, "आज स्वर्गीय अरुण जेटली की पूर्णयतिथि है. वह हम सभी कार्यकर्ताओ के लिए वह एक रोल मॉडल थे. उन्होंने हमेशा हमारा उत्साहवर्धन किया. भले ही वह आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी कही हुई बातें हम लोगों को प्रेरणा देती हैं. और राष्ट्र के सतत उत्थान और समृद्धि के लिए उनके द्वारा जिस प्रकार निरंतर प्रयास किया गया वह सभी राष्ट्रसेवा की भावना रखने वालों के लिए अनंतकाल तक प्रेरणा रहेगा."

भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा,"आज बड़ी संख्या में भाजपा के नेताओं ने स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके जाने से दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता उनकी कमी महसूस करते हैं. उनका स्वभाव ऐसा था कि वह हमेशी पार्टी कार्यकर्ताओं की मुश्किलों के दिनों में खड़े रहते थे."

अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी दी श्रद्धांजलि

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा- “महान नेता अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. एक प्रतिष्ठित वकील और एक शानदार वक्ता, जेटली जी ने न केवल इन क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की, बल्कि कई ऐतिहासिक सुधारों में भी अपना योगदान दिया. उनकी स्थायी विरासत भविष्य की पीढ़ियों के नेताओं को प्रेरित करती रहेगी."

यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह के निधन की झूठी खबर फैलाने पर FIR, BJP नेता ने दर्ज कराई शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.