नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली की आज 24 अगस्त को पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उन्हें दिल्ली के भाजपा नेताओं ने याद कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजति दी. पुण्यतिथि के अवसर पर नई दिल्ली के रोड जेटली पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के साथ कई भाजपा नेताओं ने अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान स्व. अरुण जेटली की पत्नी उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे.
लोकप्रिय राजनेता, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री 'पद्म विभूषण' से सम्मानित हम सबके हृदयस्थल में सदैव विराजमान परम् श्रद्धेय अरुण जेटली जी की 5वीं पुण्यतिथि पर 'अरुण जेटली पार्क' पहुँचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) August 24, 2024
सार्वजनिक जीवन में आपकी… pic.twitter.com/UDcNTqmVyX
इस दौरान दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, "आज स्वर्गीय अरुण जेटली की पूर्णयतिथि है. वह हम सभी कार्यकर्ताओ के लिए वह एक रोल मॉडल थे. उन्होंने हमेशा हमारा उत्साहवर्धन किया. भले ही वह आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी कही हुई बातें हम लोगों को प्रेरणा देती हैं. और राष्ट्र के सतत उत्थान और समृद्धि के लिए उनके द्वारा जिस प्रकार निरंतर प्रयास किया गया वह सभी राष्ट्रसेवा की भावना रखने वालों के लिए अनंतकाल तक प्रेरणा रहेगा."
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा " आज स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि हैं। सभी लोग उन्हें श्रद्धांजली देने आए हैं। वह हमारे लिए रोल मॉडल थे। जहां वह हम सभी का उत्साहवर्धन करते थे साथ साथ अपने ज्ञान से हमें प्रेरणा भी देते थे।" pic.twitter.com/rNlB6guFkb
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 24, 2024
भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा,"आज बड़ी संख्या में भाजपा के नेताओं ने स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके जाने से दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता उनकी कमी महसूस करते हैं. उनका स्वभाव ऐसा था कि वह हमेशी पार्टी कार्यकर्ताओं की मुश्किलों के दिनों में खड़े रहते थे."
करोड़ों भारतीयों के दिलों में अपने अद्वितीय व्यक्तित्व के साथ हमेशा के लिए बसे परम श्रद्धेय श्री अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन। आज सिरीफोर्ट के निकट अरुण जेटली पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।@rohanjaitley pic.twitter.com/zYKVQZqdiY
— Ramvir Singh Bidhuri (@RamvirBidhuri) August 24, 2024
अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी दी श्रद्धांजलि
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा- “महान नेता अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. एक प्रतिष्ठित वकील और एक शानदार वक्ता, जेटली जी ने न केवल इन क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की, बल्कि कई ऐतिहासिक सुधारों में भी अपना योगदान दिया. उनकी स्थायी विरासत भविष्य की पीढ़ियों के नेताओं को प्रेरित करती रहेगी."
My solemn homage to Arun Jaitley Ji on the Punyatithi of the illustrious leader.
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2024
A lawyer of outstanding repute and a brilliant public speaker, Jaitley Ji not only excelled in these domains but also contributed amply to several landmark reforms. His lasting legacy will continue…
यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह के निधन की झूठी खबर फैलाने पर FIR, BJP नेता ने दर्ज कराई शिकायत