नई दिल्ली: दिल्ली के अशोक विहार में 9 साल के बच्चे की नाले में डूबने से हुई मौत मामले पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. कल एक 9 साल का बच्चे की नाले में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. बच्चा घर से DUSIB टॉयलेट ब्लाक जाने के लिए निकला था. इस दौरान नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई. जिस नाले में वह डूबा वह डीएसआईडीसी का है और उसका रख-रखाव दिल्ली नगर निगम की जिम्मेदारी है. दोनों ही नागरिक सुरक्षा में लापरवाह हैं.
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा," जुलाई से लेकर अगस्त तक ऐसे 20 से 22 मामले हो चुके हैं. जलभराव के कारण तो कभी करंट के कारण, कभी सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु हुई है. लेकिन दिल्ली की मंत्री आतिशी जिम्मेदारी सिर्फ अफसर पर डालेंगी. खुद जिम्मेदारी नहीं लेती हैं. उनके सारे मंत्री, विधायक भत्ता लेंगे, पैसा लेंगे, बंगला लेंगे, गाड़ी लेंगे लेकिन काम नहीं करेंगे. सिर्फ भ्रष्टाचार करेंगे."
उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल सरकार की अकर्मण्यता एवं जलजमाव पर योजना ना बनाये जाने के चलते दिल्ली में इस वर्ष मानसून के दौरान जलजमाव एवं ओवरफलो नालों में डूबने की अप्रत्याशित रूप से अधिक दुर्घटनाएं देखी जा रही है. दिल्ली की मंत्री आतिशी, महापौर डॉ. शैली ओबरॉय और हाल में जेल से जमानत पर छूटे मनीष सिसोदिया दिल्ली ही नहीं, देश के हर मुद्दे पर बयानबाजी करते हैं. लेकिन दिल्ली में प्रशासनिक लापरवाही से बढ़ रहे हादसों पर चुप्पी साध जाते हैं या झूठी बयानबाजी कर दिल्ली वालों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. वजीरपुर हादसे में मौत के जिम्मेदार केजरीवाल सरकार के मंत्री हैं."