नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा सीए प्रकोष्ठ द्वारा गुरुवार को बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप के बाद हत्या के खिलाफ महिला सम्मान एवं सुरक्षा पैदल मार्च निकाला गया. यह मार्च जंतर-मंतर से कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर तक निकाला गया. दिल्ली भाजपा के सीए प्रकोष्ठ के प्रभारी के एम गुप्ता और प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीनदयाल अग्रवाल के नेतृत्व में मार्च निकाला गया.
प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल ने कहा कि आज अगर देश विश्व का सबसे पांचवां बड़ा अर्थव्यवस्था है तो उसमें सबसे बड़ा योगदान चार्टर्ड अकाउंटेंट का है. आज वही चार्टर्ड अकाउंटेंट सड़कों पर है, जो इस संदेश को बताता है कि महिलाओं का सम्मान एवं सुरक्षा देश की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बंगाल में आए दिन महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होता है. वहां पर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
विष्णु मित्तल ने कहा, ''जिस प्रकार से ममता बनर्जी सरकार चला रही हैं हम रोज सुनते हैं कि वहां की आम जनता के साथ अभद्रता की जाती है. पूरे राज्य में रोष का माहौल है. महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से पूरे देश में बंगाल सरकार के खिलाफ जो मुहिम चला है वह एक संदेश है. ममता बनर्जी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने इस अपराध को छुपाने की कोशिश नहीं की. पुलिस द्वारा उस परिवार पर दबाव बनाने की भी कोशिश की."
विधायक अभय वर्मा ने कहा कि इतनी संख्या में आईं महिलाओं से हम कहना चाहते हैं कि बंगाल में अपराध तो हुआ ही, लेकिन सबसे बड़ी शर्मनाक बात यह है कि उस जघन्य अपराध को शह ममता सरकार ने दिया. अपराधी को बचाने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराध के खिलाफ किसी भी प्रकार के जाति और धर्म के आधार पर मन मुटाव नहीं होनी चाहिए. सबको एक साथ मिलकर इस अपराध के खिलाफ लड़ने चाहिए.
संयुक्त मोर्चों के प्रभारी अशोक ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों बंगाल में जो घटना घटी है वह दर्दनाक है. जो दूसरों की जान बचाता है अगर उनकी ही जान को हम नहीं बचा पाए तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि इस मार्च से हम उस डॉक्टर परिवार के दुख को बांट तो नहीं सकते, लेकिन एक संदेश जरूर देने की कोशिश करेंगे, ताकि आने वाला समय में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का ख्याल रखा जाए. नारी का सम्मान हमेशा से ही भाजपा करती रही है, लेकिन बंगाल में जो हुआ वह बर्दाश्त के योग्य नहीं है.
ये भी पढ़ें: