नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया. इस विशेष सत्र में दोनों ही दिन नई मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी मंत्री शामिल हुए. इस दौरान इन्होंने अपनी बात सदन में रखी. हालांकि, विधानसभा के इस सत्र में कैग (CAG) रिपोर्ट सदन पटल पर पेश करने के संबंध में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को संज्ञान में लाने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन सरकार ने कैग की रिपोर्ट टेबल नहीं की.
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष भी लगातार सरकार से कैग की लंबित 12 रिपोर्ट सदन की पटल पर पेश करने की मांग कर रहा था, ऐसे में सरकार ने चुनावी वर्ष में भी रिपोर्ट पेश नहीं की. उपराज्यपाल ने भी एक महीने पहले विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को खासतौर से इस संबंध में पत्र लिखा था. सत्र शुरू होने से एक दिन पहले भी उपराज्यपाल सचिवालय से एक पत्र सरकार के मुख्य सचिव व वित्त सचिव को भेजा गया था कि वे कैग रिपोर्ट पेश करने के संबंध में मुख्यमंत्री को संज्ञान में लाएं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. विधानसभा सत्र में दिल्ली की कानून व्यवस्था, डेयरियों के विस्थापन, केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग आदि मुद्दों पर चर्चा हुई. कैग की लंबित रिपोर्ट पर कोई बात नहीं हुई.
आम आदमी पार्टी बनी 'भ्रष्ट पार्टी': इस संबंध में ETV Bharat से बातचीत में बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि कैग रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी सरकार के घोटालों की पोल खुलती, भ्र्ष्टाचार की आकंठ में डूबी सरकार के कारनामें दिल्ली की दो करोड़ जनता को पता चल जाता. इसलिए यह सरकार वर्षों से कैग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं कर रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार अब 'भ्रष्ट पार्टी' की सरकार बन चुकी है.
अजय महावर ने कहा कि ईमानदारी का तमगा लगाकर पूरी दुनिया में घूम-घूम कर खुद को सबसे ईमानदार कहने वाले AAP नेताओं ने अपने 10 साल के कुशासन में कोई ऐसा विभाग नहीं छोड़ा जहां भ्रष्टाचार ना हुआ हो. पिछले पांच साल से कैग द्वारा मंत्री को दी गई 12 रिपोर्ट को फ़ाइलों मे दबाकर रख दिया गया है और सदन में प्रस्तुत नहीं किया गया है.
केजरीवाल द्वारा RSS प्रमुख से पूछे गए सवाल पर बोले बीजेपी विधायक: अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पांच सवाल पूछ उसने उत्तर मांग रहे हैं. इस पर बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि देखिए वे किस हैसियत से सवाल पूछ रहे हैं. उनका सवाल बेतुका है. केजरीवाल पहले अन्ना हजारे के सवालों को भी तो लें. अन्ना हजारे ने भी तो उनके लिए क्या कहा है? अन्ना हजारे ने कहा था कि राजनीतिक पार्टी मत बनाओ, इतना झूठ मत बोलो, शराब के ठेके ना खोलो, यह सब तो अन्ना ने कही थी. उसकी बात तो केजरीवाल नहीं करते. केजरीवाल अन्ना के सवालों पर तो जवाब दें. उसके बाद तो किसी से सवाल पूछे.
बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि आरएसएस का भारतीय जनता पार्टी से मां-बेटे का संबंध है. दुनिया का सबसे बड़ा संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है, जो समाज के लिए, देश के लिए काम करता है. उनसे केजरीवाल को अनर्गल सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है. आरएसएस देशभक्त संगठन है. राजनीतिक पार्टी की हैसियत से केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी से सवाल करें. लेकिन पहले अन्ना के सवालों का जवाब दें.
ये भी पढ़ें: