ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के ACP के वकील बेटे की हत्या, पानीपत के नहर में फेंका गया, सर्चिंग जारी - ACP के वकील बेटे की हत्या

Delhi Acp Son Murder : दिल्ली पुलिस के ACP के वकील बेटे की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी दोस्तों ने लक्ष्य को नहर में फेंक दिया. एक आरोपी फिलहाल हिरासत में है जबकि दूसरे की तलाश जारी है. डेड बॉडी की तलाश भी पानीपत के नहर में की जा रही है.

Delhi Acp Son Murder Friends Pushed Advocate Son Lakshya Chauhan into Haryana Munak Canal
ACP के वकील बेटे की हत्या
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 12:55 PM IST

ACP के वकील बेटे की डेड बॉडी की तलाश जारी

नई दिल्ली/पानीपत : दिल्ली पुलिस के ऑउटर नॉर्थ एरिया के एसीपी यशपाल चौहान के वकील बेटे की हत्या कर दी गई है. आरोप है कि उसके दोस्तों ने ही उसकी जान ले ली. मामला कर्ज से जुड़ा हुआ है. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि 26 वर्षीय लक्ष्य चौहान अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में गया था और तब से वापस नहीं लौटा. पुलिस की पड़ताल के बाद मामले का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि लक्ष्य को पानीपत की खुबडू झाल स्थित दिल्ली पैरलल नहर में फेंका गया है.

उधार के पैसों को लेकर मर्डर : जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एसीपी का बेटा लक्ष्य दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकील है और अपने दो दोस्तों अभिषेक और विकास के साथ रोहतक में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. लेकिन इसके बाद वो वापस घर नहीं लौटा. पिता ने बेटे की गुमशुदगी का केस थाने में दर्ज करा दिया था. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू की. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया. अभिषेक ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि विकास ने लक्ष्य को कुछ पैसे उधार को तौर पर दिए थे और वो उसके पैसे वापस नहीं कर रहा था. जब भी वो पैसों की मांग करता तो उसे अपशब्द कहे जाते थे. 22 जनवरी को विकास के साथ लक्ष्य रोहतक में हो रहे शादी समारोह में गया था. वहां उसका विकास के साथ झगड़ा हो गया और तब उसने वारदात को अंजाम देते हुए लक्ष्य को नहर में फेंक दिया. फिलहाल आरोपी विकास फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

लक्ष्य के डेड बॉडी की तलाश जारी : इस बीच पुलिस ने पानीपत स्थित दिल्ली पैरलल नहर में डेड बॉडी की सर्चिंग शुरू कर दी है. नहर का पानी कम करवाया जा रहा है ताकि डेड बॉडी को ढूंढने में आसानी हो. गोताखोरों की टीम लगातार लक्ष्य की डेड बॉडी की तलाश कर रही है. इस बीच पुलिस ने लक्ष्य की कार को सोनीपत से बरामद कर लिया है.

  • Delhi: The son of ACP posted in Special Staff of Outer North Delhi was murdered by two of his friends on January 23. The two accused pushed him into the Munak Canal in Haryana. The body is yet to be recovered. Police have arrested one accused named Abhishek from Narela and search…

    — ANI (@ANI) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस ने 50 हजार के इनामी आरोपी रवि बंगा को जयपुर से किया गिरफ्तार

ACP के वकील बेटे की डेड बॉडी की तलाश जारी

नई दिल्ली/पानीपत : दिल्ली पुलिस के ऑउटर नॉर्थ एरिया के एसीपी यशपाल चौहान के वकील बेटे की हत्या कर दी गई है. आरोप है कि उसके दोस्तों ने ही उसकी जान ले ली. मामला कर्ज से जुड़ा हुआ है. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि 26 वर्षीय लक्ष्य चौहान अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में गया था और तब से वापस नहीं लौटा. पुलिस की पड़ताल के बाद मामले का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि लक्ष्य को पानीपत की खुबडू झाल स्थित दिल्ली पैरलल नहर में फेंका गया है.

उधार के पैसों को लेकर मर्डर : जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एसीपी का बेटा लक्ष्य दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकील है और अपने दो दोस्तों अभिषेक और विकास के साथ रोहतक में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. लेकिन इसके बाद वो वापस घर नहीं लौटा. पिता ने बेटे की गुमशुदगी का केस थाने में दर्ज करा दिया था. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू की. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया. अभिषेक ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि विकास ने लक्ष्य को कुछ पैसे उधार को तौर पर दिए थे और वो उसके पैसे वापस नहीं कर रहा था. जब भी वो पैसों की मांग करता तो उसे अपशब्द कहे जाते थे. 22 जनवरी को विकास के साथ लक्ष्य रोहतक में हो रहे शादी समारोह में गया था. वहां उसका विकास के साथ झगड़ा हो गया और तब उसने वारदात को अंजाम देते हुए लक्ष्य को नहर में फेंक दिया. फिलहाल आरोपी विकास फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

लक्ष्य के डेड बॉडी की तलाश जारी : इस बीच पुलिस ने पानीपत स्थित दिल्ली पैरलल नहर में डेड बॉडी की सर्चिंग शुरू कर दी है. नहर का पानी कम करवाया जा रहा है ताकि डेड बॉडी को ढूंढने में आसानी हो. गोताखोरों की टीम लगातार लक्ष्य की डेड बॉडी की तलाश कर रही है. इस बीच पुलिस ने लक्ष्य की कार को सोनीपत से बरामद कर लिया है.

  • Delhi: The son of ACP posted in Special Staff of Outer North Delhi was murdered by two of his friends on January 23. The two accused pushed him into the Munak Canal in Haryana. The body is yet to be recovered. Police have arrested one accused named Abhishek from Narela and search…

    — ANI (@ANI) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस ने 50 हजार के इनामी आरोपी रवि बंगा को जयपुर से किया गिरफ्तार

Last Updated : Jan 27, 2024, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.