प्रयागराजः उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने गुरुवार को प्रयागराज स्थित कार्यालय में कामकाज संभाल लिया है. प्रो. कीर्ति पांडेय के कामकाज संभालने के साथ ही सैकड़ों युवाओं ने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यालय के बाहर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बेसिक स्कूलों में 97 हजार शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग उठायी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर गोरखपुर की महिला प्रोफेसर कीर्ति पांडेय को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. गुरुवार प्रो. कीर्ति पांडेय ने प्रयागराज स्थित आयोग के कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने पहुंची थी. इसी दौरान सैंकड़ों की संख्या में डीएलएड अभ्यर्थियों ने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग का घेराव कर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. शिक्षक दिवस पर विरोध प्रदर्शन कर रहे डीएलएड प्रशिक्षितों का कहना है कि यूपी सरकार ने 2018 में परिषदीय विद्यालयों के लिए 69 हजार पदों पर भर्ती निकली थी. इसके बाद से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोई भर्ती नहीं निकाली गई है. छात्रों ने कहा कि प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में खाली पदों पर शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकाला जाए. योगी सरकार ने भर्तियों में तेजी लाने के लिए यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया और अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया गया है. ऐसे में जल्द से जल्द भर्तियों का विज्ञापन निकालकर बेरोजगार को नौकरी दी जाए.
डीएलएड संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फूलपुर की रैली में भी 60 हजार पदों को भरे जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 60 हजार नहीं बल्कि बेसिक शिक्षा विभाग में खाली रिक्त 97 हजार पदों को तत्काल भरा जाना चाहिए. इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं सुनी जाएगी, वह इसी तरह आंदोलन कर अपनी मांग उठाते रहेंगे.