रायपुर/गौरेला पेंड्रा मरवाही: व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम की ओर से रविवार को बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. यह परीक्षा दो पालियों में रखी गई थी. पहली पाली सुबह 10 बजे से बीएड और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों ने दी. बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा दोनों परीक्षा के लिए कुल 6 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से इस बार B.Ed के लिए लगभग 2 लाख 55 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे.
मैथ्स के सवाल में उलझे परीक्षार्थी: छत्तीसगढ़ में इस बार 32 जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए. इस परीक्षा के लिए व्यापम की ओर से ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए गए थे. पहली पाली की परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि, "इस बार परीक्षा में मैथ्स के सवाल थोड़े कठिन थे. बाकी दूसरे सवाल सामान्य थे." वहीं, कुछ परीक्षार्थी यह भी कहते नजर आए कि पेपर तो सरल था, लेकिन हम ही तैयारी नहीं कर सके थे, जिस वजह से पेपर ठीक नहीं रहा.
इस परीक्षा केंद्र में लगभग 500 अभ्यर्थी परीक्षा देना था, लेकिन पहली पाली में 310 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं, 190 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी. इस अनुसार लगभग 60फीसद अभ्यर्थी इस परीक्षा में उपस्थित रहे. परिक्षार्थियों को एग्जाम हॉल में मोबाइल सहित अन्य गैजेट को ले जाना प्रतिबंधित था. सभी स्टूडेंट्स को चेकिंग के बाद एग्जाम देने दिया गया. -प्रमोद कुमार पांडेय, व्याख्याता, जेएन पांडेय स्कूल, रायपुर
स्टूडेंट्स की बारीकी से की गई जांच: रायपुर की बात की जाए तो यहां 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां परीक्षा देने काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे. परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले पहुंचने के लिए कहा गया था. वहीं, परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के पहले इन विद्यार्थियों की बारीकी से जांच पड़ताल की गई. परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों के द्वारा मोबाइल सहित अन्य किसी भी गैजेट को ले जाने पर प्रतिबंध था.
जीपीएम में प्री बीएड और प्री डी एएल एड परीक्षा संपन्न: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रविवार को प्री बीएड और प्री डी एएल एड परीक्षा संपन्न हुआ. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुआ. जिले के 19 सेंटरों में 3749 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए. हालांकि कई परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यहां परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. प्रथम पाली में 3749 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था, हालांकि 2293 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, दूसरी पाली में 6170 में 4475 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए. दोनों परीक्षाएं मिलाकर लगभग 30 फीसद स्टूडेंट्स परीक्षा में अनुपस्थित रहे.