मसूरी: लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में अनुशासनहीनता एक कॉन्स्टेबल को भारी पड़ गया है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने संबंधित कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आरोप है कि आरोपी कॉन्स्टेबल शराब पीकर ड्यूटी पर आया था. साथ ही आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने बाकी पुलिसकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया. जिस पर एसएसपी अजय सिंह को कड़ा एक्शन लेना पड़ा. ऐसे में अब कॉन्स्टेबल को निलंबन झेलना पड़ा है.
दरअसल, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने लोकसभा निर्वाचन डयूटी के दौरान शराब का सेवन कर अनुशासनहीनता करने पर मसूरी में तैनात कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है. आरोप है कि लोकसभा चुनाव को लेकर मसूरी क्षेत्र में गठित एफएसटी टीम में कॉन्स्टेबल अमित तोमर को ड्यूटी दी गई थी, लेकिन कॉन्स्टेबल ने ड्यूटी के दौरान शराब गटक ली. मामला यहीं पर नहीं थमा, आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ भी दुर्व्यवहार किया. जिसकी शिकायत एसएसपी अजय सिंह को दी गई. ऐसे मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने साफतौर पर कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान छोटी सी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं होगी. अगर कोई लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ सख्त वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी. गौर हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसके तहत एफएसटी टीम का गठन भी किया गया है. जो आचार संहिता के दौरान किसी चेकिंग अभियान के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाती है, लेकिन इस तरह की लापरवाही से पुलिस की साख पर सवाल खड़े होते हैं.
ये भी पढ़ें-
हरिद्वार में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, शराब पीकर कर रहे थे कांवड़ में ड्यूटी