ETV Bharat / state

SSP ने किया गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण, परेड में 10 प्लाटून करेगी प्रतिभाग - परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल

Full dress rehearsal of Republic Day Parade देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया. साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड के सुरक्षा प्रबंध का भी जायजा लिया.

DEHRADUN
देहरादून
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2024, 5:35 PM IST

SSP ने किया गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

देहरादूनः गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का एसएसपी अजय सिंह ने आज निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश भी एसएसपी ने अन्य अधिकारियों को दिए. इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में 10 प्लाटून प्रतिभाग करने जा रहे हैं.

एसएसपी अजय सिंह द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाली रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया. उसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. एसएसपी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह स्थल परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर अधिकारियों को विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समय के साथ सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि और महानुभावों के शामिल होने के मद्देनजर सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए. समारोह में आने वाले अतिथि और व्यक्तियों के वाहनों को पार्किंग स्थल में ही पार्किंग कराने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल राइफल के विशेष दस्ते ने निकाली साइकिल यात्रा, युवाओं को सेना भर्ती के लिए किया जागरूक

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में 10 प्लाटूनों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. जिसमें एक प्लाटून आर्मी, एक प्लाटून आईटीबीपी, एक प्लाटून सीआरपीएफ, एक प्लाटून उत्तर प्रदेश पुलिस, एक प्लाटून 40वीं वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून महिला 40वीं वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून पीआरडी, एक प्लाटून होमगार्ड, एक प्लाटून एनसीसी गर्ल्स और एक प्लाटून NCC ब्वॉयज की है. इसके अलावा घुड़सवार पुलिस, दंगा नियंत्रण दल, दूरसंचार, फायर सर्विस और सीपीयू दल की डेमोस्ट्रेशन टीम द्वारा भी रैतिक परेड में प्रतिभाग किया जाएगा.

SSP ने किया गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

देहरादूनः गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का एसएसपी अजय सिंह ने आज निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश भी एसएसपी ने अन्य अधिकारियों को दिए. इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में 10 प्लाटून प्रतिभाग करने जा रहे हैं.

एसएसपी अजय सिंह द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाली रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया. उसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. एसएसपी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह स्थल परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर अधिकारियों को विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समय के साथ सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि और महानुभावों के शामिल होने के मद्देनजर सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए. समारोह में आने वाले अतिथि और व्यक्तियों के वाहनों को पार्किंग स्थल में ही पार्किंग कराने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल राइफल के विशेष दस्ते ने निकाली साइकिल यात्रा, युवाओं को सेना भर्ती के लिए किया जागरूक

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में 10 प्लाटूनों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. जिसमें एक प्लाटून आर्मी, एक प्लाटून आईटीबीपी, एक प्लाटून सीआरपीएफ, एक प्लाटून उत्तर प्रदेश पुलिस, एक प्लाटून 40वीं वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून महिला 40वीं वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून पीआरडी, एक प्लाटून होमगार्ड, एक प्लाटून एनसीसी गर्ल्स और एक प्लाटून NCC ब्वॉयज की है. इसके अलावा घुड़सवार पुलिस, दंगा नियंत्रण दल, दूरसंचार, फायर सर्विस और सीपीयू दल की डेमोस्ट्रेशन टीम द्वारा भी रैतिक परेड में प्रतिभाग किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.