ETV Bharat / state

देहरादून में आधी रात के बाद जोमैटो, स्विगी की सर्विस रहेंगी बंद! फूड डिलीवरी बॉयज़ को RTO देगा ट्रेनिंग - ONLINE FOOD DELIVERY COMPANY

देहरादून आरटीओ प्रवर्तन ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सड़क सुरक्षा और दुर्घटना नियंत्रण के तहत कई निर्देश दिए गए.

ONLINE FOOD DELIVERY COMPANY
देहरादून में आधी रात के बाद जोमैटो, स्विगी की सर्विस रहेंगी बंद! (FILE PHOTO- IANS AND Getty Image)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

देहरादूनः सड़क सुरक्षा और दुर्घटना नियंत्रण के मद्देनजर देहरादून में आरटीओ ने जोमैटो, स्विगी (फूड आइटम ) और ब्लिंकिट (ग्रोसरी आइटम) ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान निर्देश दिए कि कंपनी द्वारा डिलीवरी बॉय को फूड डिलीवरी जल्दी करने के लिए ओवर स्पीड करने पर बाध्य न किया जाए. डिलीवरी बॉय की सेवाएं देर रात तक जारी न रखी जाएं. प्रयास किया जाए कि सेवाएं रात 12 बजे समाप्त हो जाएं.

देहरादून आरटीओ प्रवर्तन ने आज जोमैटो, स्विगी और ब्लिंकिट ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सभी कंपनी के अंतर्गत देहरादून में लगभग 2 हजार डिलीवरी बॉय कार्यरत हैं. बैठक के दौरान कंपनी प्रतिनिधियों को डिलीवरी बॉय को सुरक्षित वाहन संचालन के मद्देनजर सड़क सुरक्षा संबंधित ट्रेनिंग कराए जाने पर जोर दिया गया. इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधियों से डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों की सूची मांगी गई है. जिनकी जनवरी 2025 से 100-100 के बैच में ट्रेनिंग कराए जाने का प्रस्ताव है.

आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि बैठक के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया है कि डिलीवरी बॉय द्वारा अनिवार्य रूप से हेलमेट पहना जाए. हेलमेट पर पीछे रिफ्लेक्टर लगा हो. डिलीवरी बॉय द्वारा रात में रिफ्लेक्टर युक्त जैकेट और शर्ट पहनी जाए. जिससे कि रात में अन्य वाहन चालकों को आसानी से दिख जाएं. डिलीवरी बॉय द्वारा वाहन संचालन के दौरान मोबाइल पर बात न की जाए. बहुत आवश्यक होने पर ब्लूटूथ या ईयरफोन से बात करें. साथ ही डिलीवरी बॉय के पास गाड़ी से संबंधित सभी दस्तावेज हो. डिलीवरी बॉय द्वारा डिलीवरी स्थान के लिए जीपीएस में निर्धारित मार्ग पर ही वाहन चलाया जाए. रॉन्ग साइड में वाहन न चलाया जाए.

देहरादूनः सड़क सुरक्षा और दुर्घटना नियंत्रण के मद्देनजर देहरादून में आरटीओ ने जोमैटो, स्विगी (फूड आइटम ) और ब्लिंकिट (ग्रोसरी आइटम) ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान निर्देश दिए कि कंपनी द्वारा डिलीवरी बॉय को फूड डिलीवरी जल्दी करने के लिए ओवर स्पीड करने पर बाध्य न किया जाए. डिलीवरी बॉय की सेवाएं देर रात तक जारी न रखी जाएं. प्रयास किया जाए कि सेवाएं रात 12 बजे समाप्त हो जाएं.

देहरादून आरटीओ प्रवर्तन ने आज जोमैटो, स्विगी और ब्लिंकिट ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सभी कंपनी के अंतर्गत देहरादून में लगभग 2 हजार डिलीवरी बॉय कार्यरत हैं. बैठक के दौरान कंपनी प्रतिनिधियों को डिलीवरी बॉय को सुरक्षित वाहन संचालन के मद्देनजर सड़क सुरक्षा संबंधित ट्रेनिंग कराए जाने पर जोर दिया गया. इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधियों से डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों की सूची मांगी गई है. जिनकी जनवरी 2025 से 100-100 के बैच में ट्रेनिंग कराए जाने का प्रस्ताव है.

आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि बैठक के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया है कि डिलीवरी बॉय द्वारा अनिवार्य रूप से हेलमेट पहना जाए. हेलमेट पर पीछे रिफ्लेक्टर लगा हो. डिलीवरी बॉय द्वारा रात में रिफ्लेक्टर युक्त जैकेट और शर्ट पहनी जाए. जिससे कि रात में अन्य वाहन चालकों को आसानी से दिख जाएं. डिलीवरी बॉय द्वारा वाहन संचालन के दौरान मोबाइल पर बात न की जाए. बहुत आवश्यक होने पर ब्लूटूथ या ईयरफोन से बात करें. साथ ही डिलीवरी बॉय के पास गाड़ी से संबंधित सभी दस्तावेज हो. डिलीवरी बॉय द्वारा डिलीवरी स्थान के लिए जीपीएस में निर्धारित मार्ग पर ही वाहन चलाया जाए. रॉन्ग साइड में वाहन न चलाया जाए.

ये भी पढे़ेंः ब्लाइंड हिट एंड रन केस: साइड मिरर के कवर और कांच के टुकड़े से कैसे आरोपी तक पहुंची दून पुलिस, जानें हैरतंगेज केस

ये भी पढे़ेंः देहरादून में डिलीवरी बॉय की मौत के बाद जागा परिवहन विभाग, 45 Delivery Boys को दी गई ट्रेनिंग - ब्लिंकीट ऑनलाइन फूड डिलीवरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.