ETV Bharat / state

एक तरफ रक्षा बंधन, दूसरी तरफ एक 'बहन' पर 'वार', रुद्रपुर के बाद चर्चाओं में देहरादून, सवालों में इंसानियत - Dehradun ISBT Gangrape Case - DEHRADUN ISBT GANGRAPE CASE

Rape Cases in Uttarakhand, Dehradun ISBT GangRape Case, Rudrapur Nurse Rape and Murder: देशभर के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों महिला अपराध बढ़ रहे हैं. कहीं मारपीट तो कहीं दुष्कर्म जैसी घटनाओं से इंसानियत तार तार हो रही है. ताजा मामला देहरादून का है. यहां नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना से एक बार फिर से 'देवभूमि' कलंकित हुई है.

Etv Bharat
दुष्कर्म की घटनाओं कलंकित 'देवभूमि' (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 1:39 PM IST

देहरादून: जहां देश आज रक्षा बंधन मना रहा है वहीं इसी देश में 'बहनों' की रक्षा की गारंटी ही नहीं है. अभी कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या की खबरों से देश अचंभित ही था कि एक के बाद एक कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जो मनुष्य और इंसानियत के नाम पर कंलक हैं. पिछले एक हफ्ते के अंदर ही 'देवभूमि' कहे जाने वाला उत्तराखंड दुष्कर्म की घटनाओं से कलंकित हो रहा है. बीते दिनों उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के एक निजी हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स के साथ यूपी बिलासपुर में दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इसके तुरंत बाद ही अब राजधानी देहरादून में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना से हर कोई हैरान है. महिलाओं के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं के बाद सुरक्षा के बढ़कर इंसानियत सवालों के घेरे में है.

नर्स रेप केस के कारण चर्चाओं में रुद्रपुर: इस मामले में 31 जुलाई को मृतका की बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद गुमशुदा नर्स का शव 8 अगस्त को यूपी के बिलासपुर जिले में डिबडिबा के पास झाड़ियों में मिला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप के बाद नर्स का गला दबाकर हत्या करने का मामले सामने आया. इसके बाद पुलिस ने मामले की अच्छी तरह से छानबीन की. अलग-अलग टीमों को इसमें लगाया गया. नर्स का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया. जिससे पुलिस आरोपी तक पहुंची.

आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार: पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध धर्मेंद्र और उसकी पत्नी खुशबू को राजस्थान के जोधपुर से हिरासत में लिया. जिसके बाद उन्हें रुद्रपुर लाया गया. यहां पुलिस पूछताछ में धर्मेंद्र ने अपना जुर्म कबूला. आरोपी ने बताया 30 जुलाई की शाम को उसने महिला को वसुंधरा कॉलोनी जाने वाली सड़क पर अकेला देखा था, जिसके बाद उसकी नीयत खराब हो गई. आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर नर्स को जबरदस्ती झाड़ियों में ले गया, जहां उसने महिला के साथ रेप करने का प्रयास किया, लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका सिर सड़क पर पटक दिया. रेप के बाद आरोपी ने चुन्नी से ही महिला का गला घोटकर हत्या कर दी. बाद में वह उसका मोबाइल लेकर वहां से भाग गया.

दून गैंगरेप मामला: रुद्रपुर की नर्स के बाद देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां आईएसबीटी में मुरादाबाद की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप जैसा विभत्स कृत्य किया गया है. बताया जा रहा है कि किशोरी के साथ बस में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में आईएसबीटी पुलिस चौकी में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत पांचों आरोपियों के खिलाफ 70(2) और 5(G)/6 पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. वहीं, उत्तराखंड डिपो की जिस बस में इस विभत्स घटना को अंजाम दिया गया उसे एफएसएल (Forensic Science Laboratory) जांच के लिए भेजा गया है.

यूपी की रहने वाली है नाबालिग: मामले में पुलिस ने जांच की तो किशोरी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली निकली. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों से बात कर देहरादून बुलाया. किशोरी मानसिक तौर पर बीमार बताई जा रही है. लड़की की इस स्थिति का फायदा उठाते हुए बस के ड्राइवर-कंडक्टर, एक अन्य बस के ड्राइवर-कंडक्टर और कैशियर ने बारी बारी से रेप किया. लड़की जब 13 अगस्त की देर रात 2 बजे करीब आईएसबीटी में घूम रही थी तब आईएसबीटी में तैनात सुरक्षाकर्मी से उसे देखा और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सूचना दी. कमेटी की काउंसलिंग में पीड़िता ने घटना का खुलासा किया. बता दें कि किशोरी ने पहली काउंसलिंग के दौरान अपना घर पंजाब के पटियाला बताया था.

पिथौरागढ़ में भी गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार: पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में भी नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया बीते 6 अगस्त को एक व्यक्ति ने गंगोलीहाट थाना में तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़िता के परिजनों ने बताया कुछ लोग उसकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया है. नाबालिग की तबीयत खराब होने पर नाबालिग ने पूरे घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जहां इस पूरे षड्यंत्र में एक महिला का भी नाम सामने आया. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें-

देहरादून: जहां देश आज रक्षा बंधन मना रहा है वहीं इसी देश में 'बहनों' की रक्षा की गारंटी ही नहीं है. अभी कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या की खबरों से देश अचंभित ही था कि एक के बाद एक कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जो मनुष्य और इंसानियत के नाम पर कंलक हैं. पिछले एक हफ्ते के अंदर ही 'देवभूमि' कहे जाने वाला उत्तराखंड दुष्कर्म की घटनाओं से कलंकित हो रहा है. बीते दिनों उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के एक निजी हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स के साथ यूपी बिलासपुर में दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इसके तुरंत बाद ही अब राजधानी देहरादून में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना से हर कोई हैरान है. महिलाओं के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं के बाद सुरक्षा के बढ़कर इंसानियत सवालों के घेरे में है.

नर्स रेप केस के कारण चर्चाओं में रुद्रपुर: इस मामले में 31 जुलाई को मृतका की बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद गुमशुदा नर्स का शव 8 अगस्त को यूपी के बिलासपुर जिले में डिबडिबा के पास झाड़ियों में मिला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप के बाद नर्स का गला दबाकर हत्या करने का मामले सामने आया. इसके बाद पुलिस ने मामले की अच्छी तरह से छानबीन की. अलग-अलग टीमों को इसमें लगाया गया. नर्स का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया. जिससे पुलिस आरोपी तक पहुंची.

आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार: पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध धर्मेंद्र और उसकी पत्नी खुशबू को राजस्थान के जोधपुर से हिरासत में लिया. जिसके बाद उन्हें रुद्रपुर लाया गया. यहां पुलिस पूछताछ में धर्मेंद्र ने अपना जुर्म कबूला. आरोपी ने बताया 30 जुलाई की शाम को उसने महिला को वसुंधरा कॉलोनी जाने वाली सड़क पर अकेला देखा था, जिसके बाद उसकी नीयत खराब हो गई. आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर नर्स को जबरदस्ती झाड़ियों में ले गया, जहां उसने महिला के साथ रेप करने का प्रयास किया, लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका सिर सड़क पर पटक दिया. रेप के बाद आरोपी ने चुन्नी से ही महिला का गला घोटकर हत्या कर दी. बाद में वह उसका मोबाइल लेकर वहां से भाग गया.

दून गैंगरेप मामला: रुद्रपुर की नर्स के बाद देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां आईएसबीटी में मुरादाबाद की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप जैसा विभत्स कृत्य किया गया है. बताया जा रहा है कि किशोरी के साथ बस में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में आईएसबीटी पुलिस चौकी में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत पांचों आरोपियों के खिलाफ 70(2) और 5(G)/6 पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. वहीं, उत्तराखंड डिपो की जिस बस में इस विभत्स घटना को अंजाम दिया गया उसे एफएसएल (Forensic Science Laboratory) जांच के लिए भेजा गया है.

यूपी की रहने वाली है नाबालिग: मामले में पुलिस ने जांच की तो किशोरी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली निकली. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों से बात कर देहरादून बुलाया. किशोरी मानसिक तौर पर बीमार बताई जा रही है. लड़की की इस स्थिति का फायदा उठाते हुए बस के ड्राइवर-कंडक्टर, एक अन्य बस के ड्राइवर-कंडक्टर और कैशियर ने बारी बारी से रेप किया. लड़की जब 13 अगस्त की देर रात 2 बजे करीब आईएसबीटी में घूम रही थी तब आईएसबीटी में तैनात सुरक्षाकर्मी से उसे देखा और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सूचना दी. कमेटी की काउंसलिंग में पीड़िता ने घटना का खुलासा किया. बता दें कि किशोरी ने पहली काउंसलिंग के दौरान अपना घर पंजाब के पटियाला बताया था.

पिथौरागढ़ में भी गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार: पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में भी नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया बीते 6 अगस्त को एक व्यक्ति ने गंगोलीहाट थाना में तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़िता के परिजनों ने बताया कुछ लोग उसकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया है. नाबालिग की तबीयत खराब होने पर नाबालिग ने पूरे घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जहां इस पूरे षड्यंत्र में एक महिला का भी नाम सामने आया. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें-

Last Updated : Aug 19, 2024, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.