देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में हाहाकार मचा हुआ है. मौसम विभाग की माने तो फिलहाल उत्तराखंड को बारिश से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी ने कल 23 जुलाई मंगलवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश जारी किए है.
Due to the heavy rain alert issued by the Meteorological Department, schools from class 1 to 12 in Dehradun district will remain closed tomorrow i.e. 23 July. The District Magistrate Dehradun Office has issued orders in this regard. pic.twitter.com/Aqyss336Ka
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2024
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पहले भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था, जो सही साबित हुआ. उत्तराखंड के कई जिलों में बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रखा है. बारिश का सबसे ज्यादा असर कुमाऊं के चंपावत और नैनीताल जनपद में देखने को मिल रहा है. इसके अलावा उधमसिंह नगर के साथ ही देहरादून में भी तेज बारिश हुई है. देहरादून के कुछ इलाके में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए थे.
वहीं, अगले 48 घंटे में भी तेज बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं मंडल के उधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
वहीं, गढ़वाल मंडल के जनपद भी बारिश से प्रभावित दिखाई दे रहे हैं. खासतौर पर राजधानी देहरादून के कुछ इलाकों में बीते 24 घंटे में बेहद तेज बारिश देखने को मिली है. जबकि आने वाले 24 घंटे में भी इसी तरह बारिश होने की आशंका है. जिस कारण देहरादून में जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए है.
मौसम विभाग ने देहरादून के साथ गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी जनपद में भी तेज बारिश होने की बात कही है. प्रदेश में तेज बारिश की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग लगातार अलर्ट मोड पर है और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन विभाग की मॉनिटरिंग करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं.
पढ़ें--
- देहरादून में बने बाढ़ जैसे हालत! पानी-पानी हुई राजधानी, खुली सरकारी सिस्मट के दावों की पोल! वीडियो में देखें शहर का हाल
- सावन के पहले दिन ही बारिश से बेहाल हुई धर्मनगरी, जलभराव ने बढ़ाई परेशानी, कई दुकानें डूबी
- उत्तराखंड में बारिश का कहर, पौड़ी-मेरठ हाईवे पर लगातार हो रहा लैंडस्लाइड, सोच-समझ कर निकले!