देहरादून: शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लेने डीएम और एसएसपी ग्राउंड जीरो पर उतरे. दोनों ही अधिकारियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान डीएम और एसएसपी बाइक से घंटाघर, किशन नगर चौक, बल्लूपुर चौक और बल्लीवाला आदि स्थानों पर पहुंचे. इस दौरान डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने ट्रैफिक मैनेजमेंट की जानकारी ली. साथ ही निरीक्षण के दौरान अलग-अलग मार्गों पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश भी अधिकारियों ने दिए.
सीएमआई चौक पर महिला सुरक्षा सहायता केंद्र: भ्रमण के बीच दोनों अधिकारी पलटन बाजार के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. इस दौरान दोनों ने पलटन बाजार में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए सीएमआई चौक पर महिला सुरक्षा सहायता केंद्र स्थापित करने की बात कही. यहां बाजार के खुलने से लेकर बंद होने तक महिला सुरक्षा सहायता केंद्र में महिला पुलिसकर्मी नियुक्त रहेंगी. बाजार में नियमित भ्रमण के लिए महिला गौरा चीता को भी महिला सुरक्षा सहायता केंद्र में नियुक्त किया जायेगा.
शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे डीएम तथा एसएसपी देहरादून
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 15, 2024
शहर के मुख्य मार्गों का मोटरसाइकिल से भ्रमण कर लिया यातायात के दबाव का जायजा
विभिन्न मार्गों पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने के दिए निर्देश
पल्टन बाजार के औचक निरीक्षण पर पहुंचे दोनों आलाधिकारी pic.twitter.com/XTapC0z8vc
इस दौरान डीएम और एसएसपी ने पलटन बाजार में आयी महिलाओं से बात भी की. उनसे सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर उनकी राय ली. दोनों ही अधिकारियों ने महिला सुरक्षा की नजर से बाजार में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाये जाने के निर्देश दिए.
शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे डीएम तथा एसएसपी देहरादून
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 15, 2024
शहर के मुख्य मार्गों का मोटरसाइकिल से भ्रमण कर लिया यातायात के दबाव का जायजा
विभिन्न मार्गों पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने के दिए निर्देश
पल्टन बाजार के औचक निरीक्षण पर पहुंचे दोनों आलाधिकारी pic.twitter.com/X7VqQpyMbv
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया एसएसपी के साथ बैठक में ट्र्रैफिक को लेकर चर्चा की गई थी. सात ही जाम, जलभराव जैसी स्थितियों को लेकर भी बात हुई. जिसके बाद शहर का भ्रमण कर जनता को हो रही समस्याओं के निस्तारण का फैसला किया गया.
दोनों अधिकारियो ने जाम से निजात दिलाने और पार्किंग व्यवस्था के लिए संभावनाएं देखी. घंटाघर से पैदल पल्टन बाजार का निरीक्षण किया, जहां जिलाधिकारी ने पल्टन बाजार को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए. पार्किंग के लिए छोटे-2 स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए. शहर में जाम के लिए जिम्मेदार घटकों और संरचनाओं को चिन्हिकरण कर हटाने और फुटओवर ब्रिज की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसियों को हिदायत दी कि शहर में चल रहे सीवर और पेयजल लाइन के कार्यों के लिए खोदी गई सड़कों को पहले ठीक करें, आगे के कार्यों की तभी मिलेगी अनुमति. सड़कों में जलभराव गढ्ढो की शिकायतों पर सम्बन्धितों को चेताया सड़क दुरूस्त करें, नहीं तो कार्यवाही की जाएगी.
जिलाधिकारी ने घंटाघर से बिंदाल चौक, बल्लुपुर चौक, बल्लीवाला चौक का निरीक्षण करते हुए यातायात समस्या, पार्किंग और जलभराव की स्थिति जानी. इसमें सुधार के लिए कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए. शहर की यातायात समस्या, जलभराव, सड़कों के गढ्ढे आदि समस्याओं के निस्तारण के लिए 4 जोन में बांटा गया. जिन पर जिलाधिकारी कभी भी निरीक्षण कर सकते हैं. इसके लिए अधिकारियों को समस्याओं के समय से निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं.