ETV Bharat / state

शव को कब्र से निकालकर पुलिस लगाएगी सच्चाई का पता, परिजनों ने ससुराल वालों पर जताया है हत्या का शक - Dehradun Woman Death Probe - DEHRADUN WOMAN DEATH PROBE

Dehradun Woman Death Probe अपर जिला मजिस्ट्रेट ने शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम कराए जाने की देहरादून पुलिस को परमिशन दे दी है. पुलिस अब कार्रवाई करते हुए सबूत जुटाएगी.

Dehradun Woman Death Probe
शव को कब्र से निकालकर पुलिस लगाएगी सच्चाई का पता (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2024, 10:43 PM IST

देहरादूनः बसंत विहार क्षेत्र में विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने नया मौड़ ले लिया है. मृतका के परिजनों ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताते हुए थाना बसंत विहार में मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही जिला मजिस्ट्रेट से न्याय की गुहार लगाई. अपर जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस को शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्मट करने की परमिशन दे दी है.

ये है मामला: देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में 18 सितंबर को विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मृतका के परिजनों को ससुराल वालों ने दी थी. इसके बाद ससुराल पक्ष ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचित किए बिना और मृतका के परिजनों को शव दिखाए बिना मृतक महिला के शव को दफना दिया था. शव को दफनाने के कुछ दिनों बाद परिजनों को मृतका के शरीर और गले पर चोटों के निशान होने की जानकारी मिली थी.

परिजनों को हत्या का संदेह: इसके बाद 23 सितंबर को मृतक विवाहित का मां मुमताज निवासी किरतपुर बिजनौर ने बसंत विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी फरहा का विवाह साल 2011 में बसंत विहार निवासी सलीम के साथ हुआ था. 18 सितंबर को बेटी के ससुराल वालों द्वारा उन्हें उनकी बेटी की मौत होने की जानकारी दी गई. जिस पर वह अपनी बेटी के ससुराल कांवली गांव देहरादून पहुंचे. लेकिन तब तक ससुराल वालों ने बेटी को सुपुर्द-ए-खाक की रश्में पूरी कर दी थी. वहीं घटना के कुछ दिनों बाद उन्हें जानकारी मिली कि उनकी बेटी के गले और पीठ पर चोट के निशान थे. जिस पर उन्हें बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का संदेह है.

थाना बसंत विहार प्रभारी महावीर उनियाल ने बताया कि घटना के संबंध में कार्रवाई और सभी संभावित पहलुओं की जांच के लिए एसएसपी द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही घटना में आवश्यक सबूत जुटाने के लिए मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करने के लिए कब्र से बाहर निकालने के लिए जिला मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया गया. जिस पर अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा शव का पंचायतनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए शव को कब्र से बाहर निकालने की अनुमति प्रदान की गई है. जल्द ही मृतका के शव को कब्र से बाहर निकालकर आवश्यक सबूत जुटाकर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः स्टील फैक्ट्री के जंगल में मिली नाबालिग की लाश, मचा हड़कंप, शक के घेरे में दोस्त

ये भी पढ़ेंः रेलवे लाइन के किनारे सिग्नल पर लटकी मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

देहरादूनः बसंत विहार क्षेत्र में विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने नया मौड़ ले लिया है. मृतका के परिजनों ने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताते हुए थाना बसंत विहार में मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही जिला मजिस्ट्रेट से न्याय की गुहार लगाई. अपर जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस को शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्मट करने की परमिशन दे दी है.

ये है मामला: देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में 18 सितंबर को विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मृतका के परिजनों को ससुराल वालों ने दी थी. इसके बाद ससुराल पक्ष ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचित किए बिना और मृतका के परिजनों को शव दिखाए बिना मृतक महिला के शव को दफना दिया था. शव को दफनाने के कुछ दिनों बाद परिजनों को मृतका के शरीर और गले पर चोटों के निशान होने की जानकारी मिली थी.

परिजनों को हत्या का संदेह: इसके बाद 23 सितंबर को मृतक विवाहित का मां मुमताज निवासी किरतपुर बिजनौर ने बसंत विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी फरहा का विवाह साल 2011 में बसंत विहार निवासी सलीम के साथ हुआ था. 18 सितंबर को बेटी के ससुराल वालों द्वारा उन्हें उनकी बेटी की मौत होने की जानकारी दी गई. जिस पर वह अपनी बेटी के ससुराल कांवली गांव देहरादून पहुंचे. लेकिन तब तक ससुराल वालों ने बेटी को सुपुर्द-ए-खाक की रश्में पूरी कर दी थी. वहीं घटना के कुछ दिनों बाद उन्हें जानकारी मिली कि उनकी बेटी के गले और पीठ पर चोट के निशान थे. जिस पर उन्हें बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का संदेह है.

थाना बसंत विहार प्रभारी महावीर उनियाल ने बताया कि घटना के संबंध में कार्रवाई और सभी संभावित पहलुओं की जांच के लिए एसएसपी द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही घटना में आवश्यक सबूत जुटाने के लिए मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करने के लिए कब्र से बाहर निकालने के लिए जिला मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया गया. जिस पर अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा शव का पंचायतनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए शव को कब्र से बाहर निकालने की अनुमति प्रदान की गई है. जल्द ही मृतका के शव को कब्र से बाहर निकालकर आवश्यक सबूत जुटाकर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः स्टील फैक्ट्री के जंगल में मिली नाबालिग की लाश, मचा हड़कंप, शक के घेरे में दोस्त

ये भी पढ़ेंः रेलवे लाइन के किनारे सिग्नल पर लटकी मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.