लखनऊ: लखनऊ में आउटर रिंग रोड जो कि करीब 104 किलोमीटर लंबा है. इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी से 2 मार्च 2024 के बीच करेंगे. आउटर रिंग रोड पर करीब 5000 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh in Lucknow) का कहना है कि यह लगभग 2 साल से लगातार बन रहा है, मगर अब बहुत थोड़ा काम बचा है. यह 28 फरवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा.
इसके बाद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे. आउटर रिंग रोड के बनने से लखनऊ के सारे हाईवे एक दूसरे से जुड़ जाएंगे. इसके कारण करीब 2 लाख वाहन शहर के भीतर कम आया करेंगे. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि बहुत कम काम अभी बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि हर हाल में 28 फरवरी तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सड़क का लोकार्पण करेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लगातार लखनऊ में बेहतर यातायात के लिए व्यवस्थाएं कर रहे हैं. इसमें आउटर रिंग रोड बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले करीब दो साल का समय अतिरिक्त लग गया है. इसके बावजूद यह शहर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.
राहुल गांधी जहां जाएंगे टूट जाएगा गठबंधन: विकास कार्य के निरीक्षण के दौरान राजनाथ सिंह से जब राहुल गांधी के संबंध में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं कि वह जहां जाएंगे, उनका गठबंधन टूट जाएगा. विपक्ष का गठबंधन आने वाले समय में कभी भी काम नहीं करेगा. भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएगी.