ETV Bharat / state

104 किमी लंबे आउटर रिंग रोड का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी करेंगे: राजनाथ सिंह

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 5:32 PM IST

मंगलवार को लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आउटर रिंग रोड का काम 28 फरवरी तक पूरा हो जाएगा. 104 किमी लंबे इस आउटर रिंग रोड का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi will inaugurate 104 km long outer ring road in Lucknow) करेंगे.

Etv Bharat रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंटरव्यू
Etv Bharat Rajnath Singh Interview
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत

लखनऊ: लखनऊ में आउटर रिंग रोड जो कि करीब 104 किलोमीटर लंबा है. इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी से 2 मार्च 2024 के बीच करेंगे. आउटर रिंग रोड पर करीब 5000 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh in Lucknow) का कहना है कि यह लगभग 2 साल से लगातार बन रहा है, मगर अब बहुत थोड़ा काम बचा है. यह 28 फरवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा.

2 लाख वाहन लखनऊ शहर के भीतर कम आया करेंगे.
2 लाख वाहन लखनऊ शहर के भीतर कम आया करेंगे.

इसके बाद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे. आउटर रिंग रोड के बनने से लखनऊ के सारे हाईवे एक दूसरे से जुड़ जाएंगे. इसके कारण करीब 2 लाख वाहन शहर के भीतर कम आया करेंगे. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि बहुत कम काम अभी बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि हर हाल में 28 फरवरी तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सड़क का लोकार्पण करेंगे.

104 किमी लंबे आउटर रिंग रोड का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी करेंगे: राजनाथ सिंह
इसे बनाने में करीब दो साल का समय अतिरिक्त लग गया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लगातार लखनऊ में बेहतर यातायात के लिए व्यवस्थाएं कर रहे हैं. इसमें आउटर रिंग रोड बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले करीब दो साल का समय अतिरिक्त लग गया है. इसके बावजूद यह शहर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.

राहुल गांधी जहां जाएंगे टूट जाएगा गठबंधन: विकास कार्य के निरीक्षण के दौरान राजनाथ सिंह से जब राहुल गांधी के संबंध में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं कि वह जहां जाएंगे, उनका गठबंधन टूट जाएगा. विपक्ष का गठबंधन आने वाले समय में कभी भी काम नहीं करेगा. भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें- कतर में फांसी की सजा पाए संजीव गुप्ता घर लौटे, काल कोठरी में गुजारे 17 महीने, बोले- अब कमाने नहीं जाऊंगा विदेश

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत

लखनऊ: लखनऊ में आउटर रिंग रोड जो कि करीब 104 किलोमीटर लंबा है. इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी से 2 मार्च 2024 के बीच करेंगे. आउटर रिंग रोड पर करीब 5000 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh in Lucknow) का कहना है कि यह लगभग 2 साल से लगातार बन रहा है, मगर अब बहुत थोड़ा काम बचा है. यह 28 फरवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा.

2 लाख वाहन लखनऊ शहर के भीतर कम आया करेंगे.
2 लाख वाहन लखनऊ शहर के भीतर कम आया करेंगे.

इसके बाद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे. आउटर रिंग रोड के बनने से लखनऊ के सारे हाईवे एक दूसरे से जुड़ जाएंगे. इसके कारण करीब 2 लाख वाहन शहर के भीतर कम आया करेंगे. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि बहुत कम काम अभी बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि हर हाल में 28 फरवरी तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सड़क का लोकार्पण करेंगे.

104 किमी लंबे आउटर रिंग रोड का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी करेंगे: राजनाथ सिंह
इसे बनाने में करीब दो साल का समय अतिरिक्त लग गया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लगातार लखनऊ में बेहतर यातायात के लिए व्यवस्थाएं कर रहे हैं. इसमें आउटर रिंग रोड बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले करीब दो साल का समय अतिरिक्त लग गया है. इसके बावजूद यह शहर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.

राहुल गांधी जहां जाएंगे टूट जाएगा गठबंधन: विकास कार्य के निरीक्षण के दौरान राजनाथ सिंह से जब राहुल गांधी के संबंध में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं कि वह जहां जाएंगे, उनका गठबंधन टूट जाएगा. विपक्ष का गठबंधन आने वाले समय में कभी भी काम नहीं करेगा. भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें- कतर में फांसी की सजा पाए संजीव गुप्ता घर लौटे, काल कोठरी में गुजारे 17 महीने, बोले- अब कमाने नहीं जाऊंगा विदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.