महराजगंज: वायरल भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जलाके दिवाली मनाऊंगी. मेरे जन्मो के सारे,पाप मिट जाएंगे, राम आएंगे के भाव के साथ बंदी भी अपने अपने जन्मो के पाप मिटाने के लिए रामधुन में लग गए है. यूं तो जेल श्रीकृष्ण जनमोत्सव मनाने के लिए जाना जाता है. लेकिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिला कारागार में बंदी भी रामभजन में मगन हो गए है. राम भजन बैरकों समेत कारागार परिसर में सुबह-शाम बजने लगा है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन जेल अन्य कार्यक्रमों से पूरी तरह राममय हो जाएगा. सुबह-शाम राम-भजन की गूंज के साथ ही जेल में दीपोत्सव की तैयारी भी चल रही है. बंदीयों ने खुद दीपोत्सव के लिए दीपक भी तैयार किए हैं.
आपको बता दे की कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए जेल के मंदिर की रंगाई-पोताई का कार्य चल रहा है. सुबह-शाम भजन-कीर्तन के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी होगा. कारागार में वर्तमान समय में 794 बंदी हैं. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं. इसके चलते बंदियों में भक्ति का भाव दिखाई दे रहा है.
दीपोत्सव को लेकर जेल के मंदिर की साफ-सफाई तेज हो गई है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर को झालरों से सजाया जाएगा. जेल के मंदिर में भगवान शिव, हनुमान जी की प्रतिमा है. सुबह-शाम बंदी शिव जी की पूजा करने के साथ ही परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं.
जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सारे बंदियों के लिए हित में जो भी अच्छा होता है, उनके लिए सारे कार्य किये जा रहे हैं. भजन कीर्तन भी हो रहे हैं. जेल में झालर लगाए गए हैं. देव दीपावली भी मनाई जा रही हैं. बंदी द्वारा दिये भी बनाये गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे जेल में दिया जलाया जायेगा. मंत्री जी और प्रशासन के निर्देशानुसार कार्य किए जाएंगे.
यह भी पढ़े-जानिए अयोध्या के सूर्य कुंड की क्या है कहानी, किसने की थी यहां के सूर्य मंदिर की स्थापना