ETV Bharat / state

एक लाख दीपों से जगमग हुआ इस्कॉन मंदिर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मनाया गया दीपोत्सव - प्राण प्रतिष्ठा पर दीपोत्सव

Deepotsav celebrated: दिल्ली में अयोध्या में राम लला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई मंदिरों में भव्य आयोजन किया गया. ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में एक लाख दीपों के साथ भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया.

प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मनाया गया दीपोत्सव
प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मनाया गया दीपोत्सव
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 23, 2024, 2:36 PM IST

प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मनाया गया दीपोत्सव

नई दिल्ली:अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश भर में उत्साह देखा गया.मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए. इसी कड़ी में दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में भी इस मौके पर भव्य आयोजन किया गया. पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रम किए गए, भजन कीर्तन हुआ. भगवान की शोभायात्रा निकाली गई और संध्या में एक लाख दीपों से पूरे मंदिर को सजा कर दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान रंग बिरंगी लाइटों से मंदिर को सजाया गया.
इस्कॉन के अधिकारी ने बताया कि ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में लाख दिये जलाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया गया. मौके पर दिवाली मनाई गई इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह दिखा. इस बड़े आयोजन को लेकर इस्कॉन के सभी मंदिरों में भव्य आयोजन हुए.

अयोध्या से श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण इस्कॉन सभागार में भक्तों को दिखाया गया था. फिर शाम में श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गईं, जिसमें हजारों भक्तों ने भजन एवं नृत्य करते हुए हिस्सा लिया. भक्तों को पूरे दिन प्रसाद वितरित किया गया. भक्त जय श्री राम करते हुए बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे हैं. भगवान कृष्ण के दर्शन किए इस दौरान भगवान कृष्ण के मंदिर को दिपो और रंग बिरंगी लाइटों के साथ ही खूबसूरत फूलों से सजाया गया.

बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हुई. जिसको लेकर देशवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस मौके पर विशेष रूप से मंदिरों में विशेष आयोजन हुए हैं इसी कड़ी में इस्कॉन मंदिर दिल्ली में एक लाख दीपो को जलाकर दीपोत्सव मनाया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की पालिका बाजार में मनी राम दिवाली, दीपक से रोशन हुआ पूरा बाजार

दिल्ली के मांगे राम पार्क में भव्य आयोजन

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्य पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ. जिसकी खुशी न केवल देश, बल्कि विदेशों में मनाई गई पूरे देश में दीपोत्सव मनाया गया. इसी कड़ी में दिल्ली के मांगे राम पार्क में लोगों ने भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना के बाद दीपोत्सव मनाया. इस दौरान जगह-जगह लोग दीये जलाकर अपनी खुशी जाहिर करते दिखाई दिए. लोग भगवान राम के भजनों पर झूमते हुए नजर आए.

आपको बता दें कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरे विधिविधान के साथ सम्पन्न किया गया. जिसमें पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य रूप से शामिल हुए. इसके अलावा साधु-संतों के फिल्म जगत से लेकर तमाम क्षेत्र से प्रसिद्ध लोग भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के बाजारों में दिवाली जैसा माहौल, 15 हजार करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद

प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मनाया गया दीपोत्सव

नई दिल्ली:अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश भर में उत्साह देखा गया.मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए. इसी कड़ी में दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में भी इस मौके पर भव्य आयोजन किया गया. पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रम किए गए, भजन कीर्तन हुआ. भगवान की शोभायात्रा निकाली गई और संध्या में एक लाख दीपों से पूरे मंदिर को सजा कर दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान रंग बिरंगी लाइटों से मंदिर को सजाया गया.
इस्कॉन के अधिकारी ने बताया कि ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में लाख दिये जलाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया गया. मौके पर दिवाली मनाई गई इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह दिखा. इस बड़े आयोजन को लेकर इस्कॉन के सभी मंदिरों में भव्य आयोजन हुए.

अयोध्या से श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण इस्कॉन सभागार में भक्तों को दिखाया गया था. फिर शाम में श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गईं, जिसमें हजारों भक्तों ने भजन एवं नृत्य करते हुए हिस्सा लिया. भक्तों को पूरे दिन प्रसाद वितरित किया गया. भक्त जय श्री राम करते हुए बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे हैं. भगवान कृष्ण के दर्शन किए इस दौरान भगवान कृष्ण के मंदिर को दिपो और रंग बिरंगी लाइटों के साथ ही खूबसूरत फूलों से सजाया गया.

बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हुई. जिसको लेकर देशवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस मौके पर विशेष रूप से मंदिरों में विशेष आयोजन हुए हैं इसी कड़ी में इस्कॉन मंदिर दिल्ली में एक लाख दीपो को जलाकर दीपोत्सव मनाया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की पालिका बाजार में मनी राम दिवाली, दीपक से रोशन हुआ पूरा बाजार

दिल्ली के मांगे राम पार्क में भव्य आयोजन

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्य पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ. जिसकी खुशी न केवल देश, बल्कि विदेशों में मनाई गई पूरे देश में दीपोत्सव मनाया गया. इसी कड़ी में दिल्ली के मांगे राम पार्क में लोगों ने भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना के बाद दीपोत्सव मनाया. इस दौरान जगह-जगह लोग दीये जलाकर अपनी खुशी जाहिर करते दिखाई दिए. लोग भगवान राम के भजनों पर झूमते हुए नजर आए.

आपको बता दें कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरे विधिविधान के साथ सम्पन्न किया गया. जिसमें पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य रूप से शामिल हुए. इसके अलावा साधु-संतों के फिल्म जगत से लेकर तमाम क्षेत्र से प्रसिद्ध लोग भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के बाजारों में दिवाली जैसा माहौल, 15 हजार करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.