जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आज 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जबलपुर में भी दिवाली मनाई गई. सबसे बड़ा आयोजन जबलपुर के ग्वारीघाट में किया गया. जहां 51000 दिए जलाए गए और 1 घंटे तक लगातार आतिशबाजी की गई. इस मौके पर हजारों लोग ग्वारीघाट पहुंचे और लोगों ने दीपावली मनाई. शहर में भी लोगों ने न सिर्फ अपने घरों को सजाया, बल्कि दिए जलाकर दीपावली जैसा ही माहौल बनाया.
ग्वारीघाट में भव्य आयोजन
अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. इस मौके पर प्रधानमंत्री की ओर से अपील की गई थी कि लोगों को अपने घरों में दीवाली माननी चाहिए, क्योंकि पूरे 550 साल बाद भगवान राम अपने मंदिर में विराज पाए हैं. यह सनातन धर्मियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, इसलिए जिस तरीके से भगवान राम वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे और उनका स्वागत दीपावली मना कर किया गया था. इसी तरीके से लोगों को आज के दिन दीवाली माननी चाहिए, क्योंकि हिंदुओं की सैकड़ों साल पुरानी मांग पूरी हुई है. प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद जबलपुर में भी दीपावली का आयोजन किया गया.
-
अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जी के आगमन पर 51000 श्रीराम ज्योति का दीपोत्सव
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मां नर्मदा का तट ग्वारीघाट, जबलपुर
https://t.co/obYtul4C2i
">अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जी के आगमन पर 51000 श्रीराम ज्योति का दीपोत्सव
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) January 22, 2024
मां नर्मदा का तट ग्वारीघाट, जबलपुर
https://t.co/obYtul4C2iअयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जी के आगमन पर 51000 श्रीराम ज्योति का दीपोत्सव
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) January 22, 2024
मां नर्मदा का तट ग्वारीघाट, जबलपुर
https://t.co/obYtul4C2i
यहां पढ़ें... |
51 हजार जलाए गए दीप, 1 घंटे तक हुई आतिशबाजी
मध्य प्रदेश के मोहन यादव मंत्रिमंडल में मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर के ग्वारीघाट में दीए जलाकर घाट को रोशन किया. दिए जलाने के लिए बड़ी तादाद में लोग यहां पहुंचे. बता दें ग्वारीघाट पर 51000 दीए जलाए गए. वहीं लगभग 1 घंटे तक आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया. घाट पर आए लोगों ने नर्मदा आरती की और उसके बाद भगवान राम के भजन गाए. जबलपुर शहर भी दीपावली की तर्ज पर ही जगमग नजर आ रहा है. लोगों ने अपने घरों में दीपावली की तरह ही रोशनी की है. लोगों ने घरों के बाहर दीए जलाए हैं. ज्यादातर घरों में दीपावली की तरह ही रंगोलियां डाली गई हैं और लोग भगवान राम का पूजन अर्चन कर रहे हैं.