ETV Bharat / state

गोड्डा लोकसभा सीट से दीपिका पांडे सिंह का टिकट कटना आलाकमान का फैसला- प्रदीप यादव - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Congress candidate Pradeep Yadav on Deepika. गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने दीपिका पांडे सिंह के टिकट कटने पर प्रतिक्रिया दी है. दुमका में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये शीर्ष नेतृत्व का फैसला है.

Deepika Pandey Singh ticket cancel its high commands decision said Congress candidate Pradeep Yadav
गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने दीपिका पांडे सिंह का टिकट कटने पर प्रतिक्रिया दी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 22, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 4:49 PM IST

मीडिया से बात करते कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव

दुमकाः कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव का कहना है कि दीपिका पांडे सिंह का टिकट कटना आलाकमान का फैसला है. निशिकांत दुबे को कमजोर नहीं आंकता, मैं अपनी खेती करूंगा, महागठबंधन के सभी घटक एक साथ मिलकर लड़ेंगे और उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलेगा. ये बातें उन्होंने दुमका में मीडिया द्वारा दीपिका पांडे सिंह के टिकट कटने के सवाल पर कही हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव का कहना है कि दीपिका पांडे सिंह का टिकट कटना आलाकमान का फैसला है. मैंने खुद कभी उनके टिकट का विरोध नहीं किया, अब जब मैं प्रत्याशी हूं तो इंडिया गठबंधन के घटक दल के नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे. जनता के बीच जाकर यही कहेंगे कि पिछले 25 वर्षों से एक विधायक के रूप में मैंने आपकी सेवा की है. अब जब मुझे लोकसभा का टिकट मिला है तो आप फिर से मुझे आशीर्वाद दें ताकि यहां वैसी समस्या जिसे दिल्ली के सदन में ले जाना है और उसका समाधान निकालना है.

सोमवार को कांग्रेस विधायक सह गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप यादव एक केस के सिलसिले में दुमका कोर्ट में पेशी के लिए आए थे. वहां से वे कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने तमाम बातें कहीं. प्रदीप यादव ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि चाहे दीपिका पांडे सिंह हो या फिर फुरकान अंसारी हम सभी मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, कहीं कोई परेशानी नजर सामने नहीं आएगी.

निशिकांत दुबे को कमजोर नहीं आंकता- प्रदीप यादव

कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि निशिकांत दुबे पिछले तीन बार से भारतीय जनता पार्टी के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से सांसद बन रहे हैं. इसलिए इस चुनाव में मैं उन्हें कमजोर नहीं आंकता. यहां मैं जनता के सामने अपनी बातें कहूंगा. मुझे अपनी खेती करनी है और जो भी किसान अपनी खेती बेहतर ढंग से करते हैं उन्हें अच्छी फसल प्राप्त होती है.

निशिकांत दुबे के चुनाव प्रचार नहीं करने के बयान पर बोले प्रदीप यादव

गोड्डा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के उस बयान पर प्रतिक्रिया दीस जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर प्रदीप यादव को टिकट मिला तो मैं चुनाव प्रचार नहीं करूंगा. इस पर प्रदीप यादव ने कहा कि वे बड़े आदमी हैं, उनकी बड़ी-बड़ी बातें हैं, मैं तो बहुत साधारण आदमी हूं, जनता के बीच जाऊंगा और अपनी बातें कहकर उनसे समर्थन मांगूंगा. वे क्या रणनीति अपनाने वाले हैं, इससे मुझे कोई लेना-देना नहीं है.

राज्य के हित से जुड़े मामलों को ले जाऊंगा लोकसभा

कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने कहा कि मैं पिछले 25 वर्षों से विधायक हूं और अपने क्षेत्र के साथ कई ज्वलंत मुद्दे को विधानसभा में रखने का काम किया है. चाहे मेरी भी सरकार क्यों न रहे जनता की समस्या को उजागर किया, उसका समाधान ढूंढा. अब मेरी यह तमन्ना है कि ऐसी समस्या जो इस राज्य की है, जनता की है, जिसका समाधान दिल्ली के सदन में निकाला जा सकता है.

प्रत्याशी प्रदीप यादव ने कहा कि मुझे जनता आशीर्वाद दे ताकि लोकसभा के पटल पर जनता के मुद्दे को रखने का अवसर मिले. चाहे वह झारखंड राज्य के राजस्व का बकाया हो या इस राज्य की अपनी समुचित हिस्सेदारी का मामला हो. इसके साथ ही इस राज्य के पिछड़े वर्ग की समस्या, जहां उन्हें उनका हक सही ढंग से नहीं मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा लोकसभा सीट से आखिर क्यों कटा दीपिका पांडे का टिकट, प्रदीप यादव कैसे बन गए विनर! जानिए इनसाइड स्टोरी - Godda Lok Sabha seat inside story

इसे भी पढ़ें- झारखंड में भाजपा की राह चली कांग्रेस, दीपिका पांडे सिंह के साथ हुआ सुनील सोरेन वाला हाल, रांची की प्रत्याशी बनी यशस्विनी सहाय - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- निशिकांत दुबे का बड़ा ऐलान, प्रदीप यादव के खिलाफ नहीं करेंगे इलेक्शन कैंपेन, कहा- बलात्कार के आरोपी के खिलाफ कोई प्रचार नहीं - Lok Sabha election 2024

मीडिया से बात करते कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव

दुमकाः कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव का कहना है कि दीपिका पांडे सिंह का टिकट कटना आलाकमान का फैसला है. निशिकांत दुबे को कमजोर नहीं आंकता, मैं अपनी खेती करूंगा, महागठबंधन के सभी घटक एक साथ मिलकर लड़ेंगे और उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलेगा. ये बातें उन्होंने दुमका में मीडिया द्वारा दीपिका पांडे सिंह के टिकट कटने के सवाल पर कही हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव का कहना है कि दीपिका पांडे सिंह का टिकट कटना आलाकमान का फैसला है. मैंने खुद कभी उनके टिकट का विरोध नहीं किया, अब जब मैं प्रत्याशी हूं तो इंडिया गठबंधन के घटक दल के नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे. जनता के बीच जाकर यही कहेंगे कि पिछले 25 वर्षों से एक विधायक के रूप में मैंने आपकी सेवा की है. अब जब मुझे लोकसभा का टिकट मिला है तो आप फिर से मुझे आशीर्वाद दें ताकि यहां वैसी समस्या जिसे दिल्ली के सदन में ले जाना है और उसका समाधान निकालना है.

सोमवार को कांग्रेस विधायक सह गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप यादव एक केस के सिलसिले में दुमका कोर्ट में पेशी के लिए आए थे. वहां से वे कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने तमाम बातें कहीं. प्रदीप यादव ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि चाहे दीपिका पांडे सिंह हो या फिर फुरकान अंसारी हम सभी मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, कहीं कोई परेशानी नजर सामने नहीं आएगी.

निशिकांत दुबे को कमजोर नहीं आंकता- प्रदीप यादव

कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि निशिकांत दुबे पिछले तीन बार से भारतीय जनता पार्टी के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से सांसद बन रहे हैं. इसलिए इस चुनाव में मैं उन्हें कमजोर नहीं आंकता. यहां मैं जनता के सामने अपनी बातें कहूंगा. मुझे अपनी खेती करनी है और जो भी किसान अपनी खेती बेहतर ढंग से करते हैं उन्हें अच्छी फसल प्राप्त होती है.

निशिकांत दुबे के चुनाव प्रचार नहीं करने के बयान पर बोले प्रदीप यादव

गोड्डा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के उस बयान पर प्रतिक्रिया दीस जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर प्रदीप यादव को टिकट मिला तो मैं चुनाव प्रचार नहीं करूंगा. इस पर प्रदीप यादव ने कहा कि वे बड़े आदमी हैं, उनकी बड़ी-बड़ी बातें हैं, मैं तो बहुत साधारण आदमी हूं, जनता के बीच जाऊंगा और अपनी बातें कहकर उनसे समर्थन मांगूंगा. वे क्या रणनीति अपनाने वाले हैं, इससे मुझे कोई लेना-देना नहीं है.

राज्य के हित से जुड़े मामलों को ले जाऊंगा लोकसभा

कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने कहा कि मैं पिछले 25 वर्षों से विधायक हूं और अपने क्षेत्र के साथ कई ज्वलंत मुद्दे को विधानसभा में रखने का काम किया है. चाहे मेरी भी सरकार क्यों न रहे जनता की समस्या को उजागर किया, उसका समाधान ढूंढा. अब मेरी यह तमन्ना है कि ऐसी समस्या जो इस राज्य की है, जनता की है, जिसका समाधान दिल्ली के सदन में निकाला जा सकता है.

प्रत्याशी प्रदीप यादव ने कहा कि मुझे जनता आशीर्वाद दे ताकि लोकसभा के पटल पर जनता के मुद्दे को रखने का अवसर मिले. चाहे वह झारखंड राज्य के राजस्व का बकाया हो या इस राज्य की अपनी समुचित हिस्सेदारी का मामला हो. इसके साथ ही इस राज्य के पिछड़े वर्ग की समस्या, जहां उन्हें उनका हक सही ढंग से नहीं मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा लोकसभा सीट से आखिर क्यों कटा दीपिका पांडे का टिकट, प्रदीप यादव कैसे बन गए विनर! जानिए इनसाइड स्टोरी - Godda Lok Sabha seat inside story

इसे भी पढ़ें- झारखंड में भाजपा की राह चली कांग्रेस, दीपिका पांडे सिंह के साथ हुआ सुनील सोरेन वाला हाल, रांची की प्रत्याशी बनी यशस्विनी सहाय - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- निशिकांत दुबे का बड़ा ऐलान, प्रदीप यादव के खिलाफ नहीं करेंगे इलेक्शन कैंपेन, कहा- बलात्कार के आरोपी के खिलाफ कोई प्रचार नहीं - Lok Sabha election 2024

Last Updated : Apr 22, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.